CTET 2022: सीटेट परीक्षा में ‘नई शिक्षा नीति-2020’ से अब तक पूछे गए सभी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले
CTET Exam 2022 New Education Policy Questions for CTET (NEP 2022): शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं यह परीक्षा इस वर्ष दिसंबर माह (2022) में आयोजित की जाएगी, लिहाजा अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. एक्सपर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 से 4 माह का समय लगता है ऐसे में सीटेट परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एक अच्छा अवसर है। यदि आप भी सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद अहम है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों पेपर में “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) एक कॉमन विषय होता है जिसे समान रूप से सवाल पूछे जाते हैं. इसी के अंतर्गत यहां हम साल 2020 में देश में लागू की गई “नई शिक्षा नीति” (NEP 2022) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो विगत वर्ष आयोजित की गई सीटेट परीक्षा में पूछे गए हैं यह सवाल आगामी परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है लिहाजा इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थियों को जरूर कर लेना चाहिए
New Education Policy-2020 Based Questions for CTET 2022 Exam
Q.1 नई शिक्षा नीति 2020 में कौन सी भाषा को कक्षा 5 तक खत्म कर दिया गया है?
उत्तर- अंग्रेजी
Q.2 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पांचवी कक्षा तक की शिक्षा किस भाषा में होगी?
उत्तर- मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा
Q.3 नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कौन सी कक्षा तक की शिक्षा को, मातृभाषा, स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा में कराया जाएगा?
उत्तर- कक्षा 5
Q.4 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य किस वर्ष तक 3-18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करना है?
उत्तर- वर्ष 2030 तक
Q.5 किस वर्ष तक स्कूली शिक्षा में 100% GER (Gross Enrolment Ratio) के साथ माध्यमिक स्तर तक ’Education For All’ का लक्ष्य रखा गया है?
उत्तर- वर्ष 2030 तक
Q.6 देश में शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन की स्थापना की जाएगी?
उत्तर- नेशनल रिसर्च फाउंडेशन
Q.7 किसे बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) बनाया जा रहा है, जिसके लिए वर्चुअल लैब विकसित की जा रही है?
उत्तर- ई पाठ्यक्रम
Q.8 नई शिक्षा नीति 2020 में, किस वर्ष तक नेशनल मिशन के माध्यम से फाउंडेशन लर्निंग एंड न्यूमैरिक्स स्किल्स को बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है?