CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अधिगम निर्योग्यता के इस टॉपिक से पूछे जाएंगे 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े!
Learning Disability Objective Question for CTET: शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है. सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के आयोजन का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार यह परीक्षा अब दिसंबर माह में ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित होगी. परीक्षा शुरू होने में अभी लगभग 4 माह का समय रह गया है. इस परीक्षा में निश्चित सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
इस आर्टिकल में हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अधिगम निर्योग्यता’ (Learning Disability) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. सीटीईटी परीक्षा में 1-2 सवाल इस टॉपिक से पूछ लिए जाते है लिहाज़ा आपको नीचे दिए गए अधिगम निर्योग्यता (Learning Disability) पर आधारित इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए.
अधिगम निर्योग्यता पर आधारित ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Question on Learning Disability for CTET Dec 2022 Paper 1 and Paper 2
प्रश्न: – वर्तमान में निशक्त बालको के लिए कहा गया है ?
(1) समावेशी शिक्षा
(2) विशेष शिक्षा
(3) विशिष्ट शिक्षा
(4) कोई नही
Ans.1
प्रश्न:-श्रवण वांछित बालको को पढ़ाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(1) सांकेतिक भाषा
(2) ब्रेल लिपि
(3) यंत्र
(4) इनमे से कोई नही
Ans.1
प्रश्न:- दृष्टि दोष से युक्त बालको को आकृतियों का ज्ञान देना चाहिए ?
((1) मोखिक व्याख्यान द्वारा
((2) क्षेत्र भ्रमण दवाई