CTET 2022 Hindi Pedagogy: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘हिंदी पेडागॉजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!
CTET 2022 Hindi Pedagogy MCQ: सीबीएसई के द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह में होने वाला है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी शिक्षण शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी के स्तर को परख सकेंगे और अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी शिक्षण शास्त्र के यह सवाल—Hindi Pedagogy objective Questions For CTET Exam 2022
Q.1 बहु-भाषिकता हमारी पहचान भी है और हमारी …………. व …………… अभित्र अंग भी है।
(1) संस्कृति, चुनौतियो
(2) सभ्यता, संस्कृति
(3) सभ्यता, साहित्य
(4) संस्कृति, साहित्य
Ans- 2
Q.2 प्राथमिक स्तर की पाठ्य पुस्तक में कार्टून भाषण, विज्ञापन आदि बच्चों के भाषा – क्षमता विकास में …….. है।
(1) अनुपयोगी
(2) सहायक
(3) बाधक
(4) निरर्थक
Ans- 2
Q.3 पांचवी कक्षा की सुहानी ‘पांचो, किन्हें, आंखे, दोनों आदि शब्द लिखती है। आप कहानी के लेखक क्षमता के बारे में क्या कहेंगे
(1) वह अनुशासिक चिन्ह के नियम का अति सामान्यीकरण करती है।
(2) वह अनुशासिक चिन्ह का प्रयोग बिलकुल नहीं जानती ।
(3) वह अनुशासिक चिन्ह का प्रयोग के प्रति सजग है।
(4) वह अनुशासिक चिन्ह का प्रयोग के प्रति लापरवाह है।