CTET 2022-23: ‘पर्यावरण’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेवल!
EVS Practice Test For CTET 2022: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम अभी जारी है। जो की 24 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है। देखा जाए तो परीक्षा में कुछ ही माह का शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए की वह अपनी परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दे जिससे की अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे है, जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
सीटेट परीक्षा के लिए पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—Central Teacher Eligibility Test EVS Multiple Choice Questions
Q.1 निम्नलिखित में से कौन समाज की मूल इकाई है ?/ Which among the following is a basic unit of the society?
(1) बच्चे/ Children
(2) स्कूल/School
(3) परिवार/Family
(4) दोस्त/Friends
Ans- 3
Q.2 किसी वास्तु को धक्का देना याचना कहलाता है -/Push or pull on an object is known as –
(1) गुरुत्वाकर्षण/Gravity
(2) बल/Force
(3) घर्षण/Friction
(4) इनमे से कोई नहीं/None of the above
Ans- 2
Q.3 जंगल में पेड़ो की अत्यधिक कटाई से नुक्सान होता है?/ Excessive cutting down of many trees in forest is leads to :
(1) मिटटी की उर्वरता में वृद्धि /Increase in soil fertility
(2) वर्षो में वृद्धि/Increase in rainfall
(3) मिटटी के कटाव में वृद्धि /Increase in soil erosion