CTET 2021: परीक्षा में पूछे जा रहे है NCERT पर आधारित SST के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 सम्भावित प्रश्न
CTET 2021 (CTET NCERT Based SST Questions): सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जा रही है जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं इस बार लगभग 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा देंगे. यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इस आर्टिकल में हम CTET पेपर 2 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए NCERT पर आधारित ‘सामाजिक विज्ञान’ के बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं अब तक आयोजित हुई सीटेट परीक्षा शिफ़्टों में एनसीआरटी पर आधारित सामाजिक विज्ञान के कई सवाल पूछे गए हैं ऐसे में परीक्षा से पहले आपको इन सभी संभावित सवालों को जरुर पढ़ लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- [29 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: जाने! कैसा रहा आज का पेपर, यहाँ देखें दूसरी शिफ्ट का सटीक विश्लेषण
सामाजिक विज्ञान SST के 15 महत्वपूर्ण सवाल– CTET 2021 NCERT Based SST Question And Answer for Paper 2
Q1. विश्व की सबसे बड़ी झील है?
(a) सुपीरियर
(b) कैस्पियन
(c) बैकाल
(d) टिटिकाका
Ans:- (b)
Q2. मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल थी?
(a) चावल
(b) जौ
(c) गेहूँ
(d) ये सभी
Ans:- (b)
Q3. निम्न में से कौन पुरातत्ववादी हड़प्पा के उत्खनन से संबंधित है?
(a) दयाराम साहनी
(b) आर डी बनर्जी