CTET 2021 CDP Score Booster Questions: सीटेट परीक्षा देने जा रहे है, तो ये प्रश्न जरूर देख लें
CDP Expected Question for CTET 2021: यदि आप शिक्षक बनने के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही सीटेट परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है 16 दिसंबर से CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) ऑनलाइन सीबीटी मोड में लेना प्रारंभ कर दिया है यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी जिसमें देश भर के 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (CDP)’ विषय पर पकड़ होना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ‘चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (CDP)’ के संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि सीटेट परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं
आपको बता दें कि CBSE द्वारा सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है इस परीक्षा में दो पेपर ले जाते हैं जिन उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने हेतु शिक्षक बनना है उन्हें पेपर-1 तो वही कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना आवश्यक है सीटेट परीक्षा पास करने के पश्चात उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं इसके साथ ही कई राज्य सरकार भी अपने राज्य में सीटेट परीक्षा को मान्यता देती हैं
CTET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है ये सवाल, परीक्षा हाल में जाने से पहले इन्हे पढ़ कर जाए- CDP Expected Question for CTET Paper 1 and Paper 2
Q1. कोहलबर्ग के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना क्या है?
(a) कोहलबर्ग ने बिना किसी अनुभूति मूलक आधार के सिद्धांत प्रस्तुत किया
(b) कोहलबर्ग ने पुरुषों एवं महिलाओं की नैतिक तार्किकता में सांस्कृतिक विभिन्नता को महत्व नहीं दिया
(c) कोहबर्ग ने नैतिक विकास की स्पष्ट अवस्थाओं का उल्लेख नहीं किया
(d) कोहलबर्ग ने प्रस्ताव किया कि नैतिक तार्किकता विकासात्मक है
Ans:- (b)
Q2.कक्षा में शिक्षार्थियों से कहा गया कि वे अपने समाज के लिए क्या कर सकते हैं – इसे दर्शाने के लिए एक नोटबुक में अपने कार्य की विविध संस्कृतियों को संयोजित करें। यह किस प्रकार की गतिविधि है?
(a) पोर्टफोलियो आकलन
(b) समस्या समाधान आकलन
(c) घटना वृत्त अभिलेख
(d) निबंधात्मक आकलन
Ans:- (a)
Q3. आकलन उद्देश्यपूर्ण होता है यदि :
(a) यह केवल एक बार वर्ष के अंत में हो
(b) विद्यार्थियों की उपलब्धियों में अंतर करने के लिए तुलनात्मक मूल्यांकन किया जाए
(c) इसमें विद्यार्थियों में भय और तनाव का संचार हो