Site icon Education Gyan

KBC Seoson 14: दो लाइफ्लाइन होने के बावजूद कॉनटेस्टेंट वैष्णवी कंसारा ने इस सवाल का दे दिया गलत जवाब

KBC 2022: भारत का सबसे बड़ा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति जिसे सोनी टीवी द्वारा दर्शाया जाता है, कल 15 अगस्त को हुए एपिसोड नंबर 7 का तू काफी मजेदार देखने को मिला इसमें अमिताभ बच्चन अपने मजाकिया अंदाज में होस्ट करते हुए नजर आए इससे दर्शक ने काफी मजे से शो का आनंद लिया, इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे कंटेस्टेंट की जिन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में महारत हासिल करके हॉट सीट में अपनी जगह बनाई, तथा उन्होंने आगे तक जाने के लिए सवाल का गलत आन्सर देते हुए 1 लाख 60 हजार रुपए गवा दिए तथा 10 हजार रुपए ही हाथ लग पाए। 

अपनी गलती की बजह से गवा दिए 1 लाख 60 हजार रुपए 

केबीसी शो के एपिसोड नंबर 13 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पहली ही बार में विजेता बनने वाली वैष्णवी सिंह कंसाना ने केबीसी की हॉट सीट पर अपना स्थान बना लिया, आपको बता दें कि केबीसी शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में 10 भागीदारी हिस्सा लेते हैं जिनमें से एक विजेता बनता है और वह केबीसी शो के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने सवालों का जवाब देने के लिए बैठते हैं तथा उनको करोड़पति बनने का अवसर मिलता है।

 इसी तरह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की विजेता रही वैष्णवी सिंह कंसाना हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन जी के सामने सवालों के जबाब देने के लिए उपस्थित हुई। अपना इन्ट्रोडक्शन देते हुए अमिताभ बच्चन जी से काफी हसी मजाक भी किया और साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन जी से कहा कि मुझे आपको देखकर हर रंग याद आ जाता है, और यह भी कहा कि हरा रंग को कोई आफोर्ट नहीं कर पाता है,तथा उनको ओरा से संबोधित किया क्योंकि अमिताभ बच्चन जी के आने से पहले उनके कदमों की आहट समझ मे आ जाती है। 

वैष्णवी सिंह कंसाना अमिताभ बच्चन जी के सवालों का सही जबाब देते हुए आगे बढ़ती जा रही थी ऐसा लग रहा था की वे इस खेल मे बहुत आगे तक जाएगी, लेकिन 8 सवालो तक सही जवाव देने के बाद उन्होंने 9 वे सवाल का जबाव गलत दे दिया जबकि उनके पास 2 लाइफ्लाइन बची हुई थी वे लाइफलाइन का उपयोग कर सकती थी। अमिताभ बच्चन जी ने उनसे इतना बडा रिस्क लेने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे लोग टर्म के हिसाब से इस क्विज़ को खेल रही थी, उनकी जरा सी गलती की बजह से उन्होंने अपने हाथों से 1 लाख 60 हजार रुपए गवा दिए। 

वैष्णवी जी के सामने पूछा गया सवाल 

हाल ही में जिसे नाम दिया गया है तीन मूर्ति हाइफा चौक किस देश के एक शहर की ओर इशारा करता है?

a) दक्षिण सूडान 

b) दक्षिण अफ्रीका 

c) जोर्डन 

d) इसराइल 

इस सवाल का सही आंसर इजराइल है लेकिन वैष्णवी कंसारा ने अपनी बची हुई दो लाइफ लाइन का यूज ना करते हुए दक्षिण अफ्रीका आंसर बताया और उनको इस खेल से क्विट करना पड़ा। 

ये भी पढ़े

KBC 2022: कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड नंबर 7 में पूछे गए तीन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Exit mobile version