KBC 2022: कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड नंबर 7 में पूछे गए तीन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Advertisement

KBC 2022: दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले केबीसी के एपिसोड नंबर 7 की, जिसमें अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आए जिन्होंने शो में एंट्री लेते हुए पूरे भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि हमारे देश में कई ऐसे प्रांत है जो हर अलग तिथि में नववर्ष मानते है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि आज 15 अगस्त को पूरा भारत नववर्ष बनाता है, क्योंकि आज ही के दिन 75 साल पहले हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी तथा भारत देश ने आज हवा में आजादी की सांस ली थी।

उन्होंने कोन बनेगा करोड़पति शो के दर्शकों से यह कहते हुए कहा कि नव भारत के नववर्ष के इस अवसर पर इस में आप सभी का स्वागत है, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कल सोमवार 15 अगस्त को KBC के एपिसोड नंबर 7 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन सवाल कौन-कौन से थे और किसने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज सवाल के जवाब देकर महारथ हासिल की।

KBC Episode No.7 Fastest finger First 3 Questions

कल 15 अगस्त को हुए केबीसी शो में अमिताभ बच्चन द्वारा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के 3 ऐसे सवाल जिनका जबाव कंटेस्टेंट को सबसे पहले देने होते है।

Advertisement

1. इनमें से किसकी प्रमुख सामग्री एक पौधे की पत्तियां होती है / The primary ingredient of which of these is the leaves of a plant?

a) सरसों का साग
b) चिकन तंदूरी
c) दाल मखनी
d) मक्की की रोटी

इसका सही जवाब a) सरसो का साग है जिसका सही आंसर लगभग सभी ने दे दिया था सबसे तेज अंदर देने वाली कंटेस्टेंट बेश्नवी सिंह कंसाना रही जिन्होंने 2.02 सेकंड में ही इसका सही आंसर दिया था।

2. प्रचलित रूप से, पशमीना का इनमे से किसे बनाने में उपयोग किया जाता है / Commonly, pashmina is used to make

a)  सेंडल 

b)  तौलिया 

c)  बटुआ 

d)  शाल 

इसका सही आन्सर d शाल रहा जिसका सबसे पहले वैष्णवी सिंह कंसाना ने ही दिया इन्होंने इसका जबाब 1.64 सेकंड मे ही दे दिया, लीडर बोर्ड में सबसे पहला स्थान वैष्णवी सिंह कंसाना का था 

3. इनमे से किस शब्द का अर्थ है, खुद पर शासन करना / Which of these words means to rule oneself ?

a) आजादी 

b) सत्यमेव 

c) स्वराज 

d) इंकलाब 

इसका सही जबाब आयुष गर्ग का था जो कि स्वराज था, उन्होंने इस का सही आन्सर 1.21 सेकंड मे ही दे दिया था, लेकिन लीडर बोर्ड मे प्रथम स्थान पर वैष्णवी सिंह कंसाना सिंह कंसाना रही और वे इस शो की सबसे पहली फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के रही। 

Advertisement

कौन है वैष्णवी सिंह कंसाना

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वैष्णवी सिंह कंसाना मध्यप्रदेश के जबलपुर पूर्व में रहने वाली जो कि एक कंटेन्ट राइटर है। मैं पहली बार में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जीत कर बहुत खुश नजर आ रही थी, और उन्होंने अमिताभ बच्चन जी से यह कहा कि उनको बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह केबीसी की हॉट सीट पर बैठी है क्योंकि उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक महीने पहले ही सपने में देखा था कि उनका कौन बनेगा करोड़पति शो में सिलेक्शन हो गया है। 

ये भी पढ़े

KBC 2022: अमिताभ बच्चन हर एक एपिसोड के करोड़ों रुपए चार्ज करते है जानिए इस सीजन मे उनके द्वारा चार्ज करने वाली राशि

Advertisement

Leave a Comment