CTET 2022-23: पेपर में आने वाले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
CDP Expected Questions For CTET: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षाएं वर्तमान में चल रही है जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेंगे इस परीक्षा के लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की रहने वाली है यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं और आपकी परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं—child development pedagogy question For CTET Exam 2022
Q. A child learns to run and hop before she can skip. Which principle of development does this illustrate?/एक बालिका कूदना सीखने से पहले चलना और उछलना सीखती है। यह विकास के किस सिद्धांत को दर्शाता है?
A. All domains of development are inter-related./विकास के सभी आयाम पारस्परिक रूप से संबंधित हैं।
B. Development follows a predictable pattern./विकास पूर्व अमुमानित प्रतिमानों का अनुसरण करता है।
C. Development is discontinuous in nature./विकास की प्रकृति सततगामी नहीं है।
D. Development is influenced by both maturation and experience./परिपक्वता और अनुभव दोनों विकास को प्रभावित करते हैं।
Ans- B
Q. Growth and development of children consists of-/बालकों में वृद्धि और विकास में क्या शामिल है?
A. quantitative changes./मात्रात्मक परिवर्तन
B. qualitative changes/गुणात्मक परिवर्तन.
C. both quantitative and qualitative changes./दोनों मात्रात्मक एवं गुणात्मक परिवर्तन
D. only physical changes in body size and structure./शरीर के आकार और बनावट में केवल भौतिक परिवर्तन
Ans- C
Q. ————— refers to the complex forces of the physical and social world that influence a child’s experience during the course of her development./निम्नलिखित में से कौन सा कारक भौतिक एवं सामाजिक दुनिया की जटिल शाक्तियों को संबोधित करता है जो किसी बालिका के अनुभवों को उसके विकास के दौरान प्रभावित करते हैं?
A. Nature/प्रकृति
B. Heredity/आनुवांशिकता
C. Nurture/लालन-पालन
D. Chromosomes/क्रोमोजोम