UPTET 2021: बाल विकास के 15 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा में, पूछे जा सकते हैं
UPTET 2021 (CDP Expected MCQ for UPTET): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड का इंतजार है, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है इसका सदुपयोग करते हुए परीक्षार्थियों को रिवीजन और प्रैक्टिस सेट का अभ्यास अधिक से अधिक करना चाहिए। यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में आज हम यूपीटीईटी परीक्षा के लेवल 1 और 2 के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के कुछ (CDP Expected MCQ for UPTET) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आएं परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों का एक बार अभ्यास जरूर कर लेना चाहिए।
आपको बता दें कि : उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) आज 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को होना है. यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. पहले एडमिट कार्ड के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि बुधवार को जारी हो सकते हैं, लेकिन नहीं जारी किए गए. अब रिपोर्ट्स हैं कि यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज (13 जनवरी) जारी हो सकता है.
परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के सवाल, अभी पढ़े— CDP Expected MCQ for UPTET
Q1.”पाठ्यक्रम” निम्नलिखित में से शिक्षण के कौन से चर में आता है?
(a) मध्यम चर
(b) आश्रित चर
(c) स्वतंत्र चर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(a)
Q2. श्यामपट्ट को शिक्षण सामग्री के किस समूह के अंतर्गत शामिल किया जा सकता है?
(a) दृश्य साधन
(b) श्रव्य साधन
(c) दृश्य-श्रव्य साधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(a)
Q3. प्रस्तावना कौशल की विशेषताएं हैं?
(a) यह पाठ के विकास में सहायक है
(b) यह पाठ की भूमिका होती है
(c) यह पूर्व ज्ञान से संबंधित होती है