UPTET 2021 CDP प्रैक्टिस सेट: यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे है तो ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के ये 15 सवाल ज़रूर पढ़ लेंवें
UPTET 2022: (CDP for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएग. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी यूपीटेट परीक्षा में सम्मिलित होंगे. ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं होगा, शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अधिक से अधिक अंक लाना बेहद जरूरी है.
इस आर्टिकल में हम ‘उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा” पेपर 1 तथा पेपर 2 के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण विषय बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं ये सवाल पिछली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.
UPTET 2022 Child Development and Pedagogy Expected Questions – यूपीटेट परीक्षा हेतु पढ़ें CDP के 15 सम्भावित सवाल
1. थार्नडाइक ने सीखने से सम्बन्धित मुख्य कितने सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया है?-
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 6
Ans-(c)
2. अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है?
(a) स्मृति
(b) प्रेरणा
(c) सीखना
(d) चिन्तन
Ans-(c)
3. “विकास सामान्य प्रयत्न से अधिक महत्व रखता है। इसका अवलोकन एवं मूल्यांकन किया जाता है।” यह कथन है?
(a) गैसेल का
(b) फ्रॉयड का
(c) टर्मन का