CBSE Exam Time Table 2023: सीबीएसई द्वारा जल्द ही कक्षा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी किया होने वाला है. परीक्षा का टाइम टेबल जारी होते ही स्टूडेंट अधिकारी वेबसाइट cbse.gov.in तथा cbse.nic.in. पर जाकर चेक कर पाएंगे. बता दें कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित हुई थी इस बार दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा एक बार ही आयोजित हो रही है.
इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से आयोजित करने की जानकारी दी गई थी, देखा जाए तो परीक्षा से डेढ़ से दो महीने पहले परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाता है.
पहले जानकारी सामने आ रही थी कि एग्जाम डेट शीट नवंबर के अंत तक जारी हो जाएगी परंतु अभी तक इंतजार खत्म नहीं हुआ है, हाल ही में सीबीएसई के द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं एग्जाम के संबंध में जानकारी दी गई थी जिसके मुताबिक कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से 29 मार्च 2023 तक आयोजित होगी. जबकि कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी.
देखा जाए तो स्टूडेंट के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अभी 3 माह का समय शेष है, परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए स्टूडेंट को परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करनी जरूरी है साथ ही सैंपल पेपर मॉडल पेपर का अभ्यास परीक्षा पैटर्न को समझने में मददगार साबित होगा.
स्टूडेंट्स को जान सलाह दी जाती है कि वह सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in तथा cbse.nic.in. पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-
CBSE Paper Analysis 2022: सीबीएसई चरण 2 इतिहास परीक्षा का विश्लेषण, जानें क्या है विशेषज्ञों की राय