Connect with us

CBSE

CBSE Paper Analysis 2022: सीबीएसई चरण 2 इतिहास परीक्षा का विश्लेषण, जानें क्या है विशेषज्ञों की राय

Published

on

Advertisement

CBSE Paper Analysis 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं के चरण 2 की परीक्षा कराई जा रही है। आज देश के कई परीक्षा केन्द्रों पर बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के इतिहास विषय की परीक्षा कराई गई। परीक्षार्थियों की प्रारम्भिक प्रतिक्रिया के अनुसार प्रश्न पत्र सरल था। सभी परीक्षार्थी सीबीएसई द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन एवं मानदंडों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करते नजर आए।  

क्या रही विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया  

विद्यार्थियों नें आज की परीक्षा को लेकर संतोषजनक प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार पेपर लंबा किन्तु सरल था, जिसे दिये गए समय में हल किया जा सकता था। विद्यार्थीयों ने बताया चरण 2 की परीक्षा में सभी प्रश्न बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए सेंपल पेपर से आए थे। साथ ही उन्होनें बताया चरण 2 की परीक्षा व्यक्तिपरक (Subjective) थी और चरण 1 की परीक्षा से आसान थी। 

विद्यार्थियों द्वारा की गई टिप्पणियाँ-

परीक्षा केंद्र से निकलते कुछ विद्यार्थियों द्वारा कि गई टिप्पणियाँ हम यहाँ आपसे साझा कर रहें है- 

Advertisement

“पेपर सरल था, मुझे आशा है कि इस परीक्षा में 90 या अधिक अंक प्राप्त होंगे।” – दीपक वर्मा (मयूर विहार परीक्षा केंद्र) 

“प्रश्न पत्र अन्य विषयों के प्रश्न पत्र से सरल था, मेरा भूगोल का पेपर अच्छा नहीं रहा किन्तु इतिहास कि परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने कि आशा है।” – शारदा (गाजियाबाद)

परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों कि राय 

विशेषज्ञों के अनुसार इतिहास का पेपर विद्यार्थियों कि अपेक्षा से सरल आया था। विद्यार्थी इस परीक्षा में 85-95% अंक प्राप्त कर सकते हैं। कई शिक्षकों और विशेषज्ञों ने कहा “इस चरण का इतिहास का प्रश्न पत्र, चरण 1 के प्रश्न पत्र कि अपेक्षाकृत सरल था। जिन विद्यार्थियों को पिछले चरण में अधिक अंक नहीं मिले थे, वे इस चरण में अधिक अंक प्राप्त कर सकते है।”

ये भी पढ़ें-

CBSE Class 10th History Quiz Test

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *