CTET Exam 2022 New Changes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. शिक्षक के रूप में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 तक सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद दिसंबर 2022- जनवरी 2023 माह में परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा. इस बार सीटेट परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसकी जानकारी अभ्यर्थियों को होना आवश्यक है.
इन बदलावों के चलते CTET रजिस्ट्रेशन मे होगा इजाफा-
सीबीएसई द्वारा इस बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CBSE) के लिए जरूरी न्यूनतम पात्रता मापदंडों में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसकी जानकारी बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. पहले जहां सीटेट परीक्षा के लिए केवल वे अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र थे जिन्होंने अपना टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स ( B.Ed, D.Ed, D.El.Ed, BTC आदि ) पूरा कर लिया हो परंतु अब नए नियमों के अनुसार, ऐसे सभी अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा (PAPER 1&2) देने के लिए पात्र हो गए हैं जिन्होंने टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश लिया हो, चाहे वह प्रथम वर्ष के स्टूडेंट ही क्यों ना हो.
बोर्ड द्वारा किए गए इन बदलावों के चलते इस बार सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है क्योंकि टीचिंग ट्रेनिंग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का बड़ा तबका सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करेगा. सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता अब 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है ऐसे में टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए सीटेट परीक्षा में शामिल होना फायदे का सौदा होगा.
अभी जारी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
यदि आप शिक्षक के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा पास करनी होगी. दिसंबर जनवरी में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है जोकि 24 नवंबर 2022 तक चलेगी. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. इसमें दो पेपर आयोजित किए जाएंगे यदि आप कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखते हैं तो आपको पेपर-1 देना होगा यदि आप कक्षा आठ से 6 तक पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पेपर-2 पास करना होगा. अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई द्वारा जारी किए गए इनफॉरमेशन बुलिटिन को पढ़ें…
आपको बता दें कि एनसीटीई द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि मे शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को सीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक है.
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल