RRB Group D Biology Question: रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा मे अपनी बेहतर तैयारी के लिए जीव विज्ञान से जुड़े इन सवालो को, जरूर पढ़े
Biology Important MCQ: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन इसी माह 17 अगस्त से किया जाएगा,यह परीक्षा का पहला चरण आयोजित होगा जो कि 25 अगस्त तक रहेगा। हमेशा की तरह इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अतः परीक्षार्थी को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देते हुए अपनी पढ़ाई को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हो तो इस आर्टिकल में परीक्षा की दृष्टि से नवीनतम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बायोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी का संग्रह दिया गया है जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए।
जानकारी के लिए बता दे कि यह परीक्षा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों की नियुक्ति हेतु आयोजित कराई जा रही है जिसमें लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य अधिक कंपटीशन देखने को मिलेगा।
बायोलॉजी से जुड़े ऐसे सवाल परीक्षा मे अधिकतर पूछे है, अभी पढ़े- Biology Importan Question & Answer For RRb Group D Exam 2022
1. एक स्वस्थ्य व्यक्ति के प्रत्येक …….ml रक्त 5 में 12-16 ग्राम हीमोग्लोबिन होता है। / Every …..ml of blood of a healthy person contains 12-16 grams of hemoglobin.
(a) 1000
(b) 100
(c) 100000
(d) 10000
Ans- b
2. गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव के प्रत्युत्तर में क्रमशः शाखाओं और जड़ों की ऊर्ध्वगामी और अधोगामी वृद्धि को ……… कहा जाता है। / The upward and downward growth of branches and roots a respectively in response to the pull of gravity is called……
(a) hydrotropism / जलानुवर्तन
(b) phototropism / प्रकाशानुवर्तन
(c) chemistry/ रसायनानुवर्तन
(d) gravity/ गुरुत्वानुवर्तन
Ans- b
3. वे ट्यूमर, जो सामान्यतः अपने मूल स्थान पर सीमित रहते हैं और शरीर के अन्य भागों तक नहीं फैलते हैं और थोड़ा नुकसान पहुंचाते हैं, उन्हें…… ट्यूमर कहा जाता है। / Those tumors, which are generally confined to their original location and do not spread to other parts of the body and cause little damage, are called ——— tumours.
(a) premalignant/ प्रीमलिग्नेंट
(b) active / सक्रिय
(c) mild / सौम्य