Railway Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए इतिहास से जुड़े इन सवालों से करें अपनी पक्की तैयारी, अभी पढ़े
MCQ on History For RRB Group D Exam: काफी लंबे समय के पश्चात रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित होने जा रही है, बता दें कि इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों ने 2019 मे आवेदन दिए थे, परीक्षा 17th अगस्त से कई चरणों में आयोजित की जा रही है इसमें पहला चरण 17 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा,दूसरे चरण का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं और रेलवे में अपनी जॉब हासिल करना चाहते हो तो हमारे द्वारा रोजाना प्रेक्टिस प्रदान किए जाते हैं इसी क्रम में इस आर्टिकल में इतिहास से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल साझा किए जा रहे है, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।
परीक्षा मे इन सवालों के पूछे जाने की सम्भावना अधिक रहती है- History MCQ For Railway Group D Exam 2022-
1. ह्वेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?Hen Tsang came to India during whose reign?
(a) Chandragupta I/चंद्रगुप्त प्रथम
(b) Chandragupta II/चंद्रगुप्त द्वितीय
(c) Harshvardhan / हर्षवर्धन
(d) Rudradaman/ रुद्रदामन
Ans – c
2. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते थे / What was Lichchavi Dahitra called?
(a) Chandragupta I/चंद्रगुप्त I को
(b) Skandagupta I/स्कंदगुप्त I को
(c) Kumaragupta I/कुमारगुप्त I को
(d) Samudragupta / समुद्रगुप्त को
Ans- d
3. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला था / Where was the huge bath found?
(a) Harappa / हड़प्पा
(b) Lothal/ लोथल
(c) Chanhudado/ चन्हूदडो
(d) Mohenjodaro/मोहनजोदड़ो