CTET Exam 2022: परीक्षा में हर बार पूछे जाते है ‘अल्बर्ट बंडूरा’ सामाजिक अधिगम सिद्धांत के ये सवाल, अभी पढ़ें
CTET 2022 (Albert Bandura’s Social Learning Theory for TET Exams): शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी परीक्षा में शामिल होते है इस साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दिसम्बर माह में किया जाएगा जिसके लिए आवेदन प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी। चूकी सीटीईटी एक कठिन परीक्षा मानी जाती है लिहाज़ा अभ्यर्थीयो के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। यदि आप भी CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में “Albert Bandura’s Social Learning Theory (अल्बर्ट बंडूरा सामाजिक अधिगम का सिद्धांत) टॉपिक से सवाल जरूर पूछे जाते है इसकी लिए आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले इस टॉपिक को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। इस आर्टिकल मे हम Albert Bandura Theory Quick Revision Notes एवं सम्भावित सवाल शेअर कर रहे है जो आपको परीक्षा में 1-2 अंक हासिल करने में मदद कर सकते है।
ये भी पढ़ें- CTET 2022: सीटेट परीक्षा में ‘नई शिक्षा नीति-2020’ से अब तक पूछे गए सभी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले
बंडूरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांत— Albert Bandura’s Social Learning Theory
प्रतिपादक- अल्बर्ट बंडूरा
निवासी- कनाडा
जन्म- 4 दिसंबर 1925
सिद्धांत– 1977 में
Book –Social Foundation thought and Action
प्रयोग- बॉर्बी डॉल, जीवित जोकर
सामाजिक अधिगम का अर्थ (Meaning of social learning) –
दूसरों को देखकर उनके अनुरूप व्यवहार करने के कारण वह दूसरों के व्यवहार को अपने जीवन में उतारने तथा समाज द्वारा स्वीकृत व्यवहारों को धारण करने तथा अमान्य व्यवहारों को त्यागने का कारण ही ‘सामाजिक अधिगम’ कहलाता है ।
Note- इस सिद्धांत में अनुकरण द्वारा सीखा जाता है ।
अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत के अन्य नाम
1. सामाजिक अधिगम सिद्धांत ।
2. अवलोकन का सिद्धांत ।
3. अप्रत्यक्षात्मक का सिद्धांत ।
4. प्रेक्षणात्मक का सिद्धांत ।
5. निर्देशन का सिद्धांत ।
6. अनुकरण का सिद्धांत ।
बंडूरा ने अपने सिद्धांत में 4 पद बताएं
1. अवधान– निरीक्षण करता का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए मॉडल आकर्षक लोकप्रिय रोचक व सफल होना चाहिए ।