CTET Dec 2022: क्या बदल गया है सीटीईटी का सिलेबस? जानें पूरी जानकारी

Advertisement

CTET Dec 2022 New Syllabus / Exam Pattern: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा का शॉर्ट नोटिफ़िकेशन (CTET NOTIFICATION) हाल ही में जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार सीटीईटी परीक्षा दिसम्बर माह में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थीयो के मन में परीक्षा के सिलैबस तथा इग्ज़ैम पैटर्न को लेकर कई सवाल है आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हम आज आपके लिए सीटेट परीक्षा का नवीनतम एक्ज़ाम पैटर्न तथा सिलैबस शेअर कर रहे हैं। 

Read More: CTET 2022: सीटेट परीक्षा में ‘नई शिक्षा नीति-2020’ से अब तक पूछे गए सभी सवाल

सीटेट परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न (CTET Dec 2022 New Exam Pattern)

CBSE द्वारा CTET परीक्षा के पैटर्न में कोईं बदलाव फ़िलहाल नहीं किया गया है, पिछली बार की तरह इस बार भी समान परीक्षा पैटर्न के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी, पिछले साल दिसम्बर 2021 में आयोजित की गई सीटीईटी परीक्षा के पैटर्न में कुछ मामूली बदलाव किए गए थे जिसमे नई शिक्षा नीति के नियमो को परीक्षा में शामिल किया गया था साथ ही तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और अप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सलाव पूछे गए थें।

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं- पेपर 1 व पेपर 2, पेपर 1 कक्षा पहली से 5वीं तक के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराया जाता है तथा पेपर 2 कक्षा 6वीं से 8वीं तक के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक है। बता दें, परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा। दोनों ही पेपर का एक्ज़ाम पैटर्न नीचे तालिका में दिया गया है- 

Advertisement

PAPER – 1 

SubjectsNumber of QuestionsNumber of Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

PAPER – 2 

SubjectsNumber of QuestionsNumber of Marks
Child Development and Pedagogy3030
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
A. Mathematics & Science                      ORB. Social Studies & Social Science30 + 30
60
60
60
Total150150

आइए जानते हैं क्या है सीटेट परीक्षा का सिलैबस (CTET 2022 SYLLABUS)

चूँकि सीटेट की परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित होगी, परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वे अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहला चरण होता है परीक्षा का सिलैबस जानना, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए सिलैबस के अनुरूप तैयारी कर सकें। बता दें, सीटेट परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी तथा लैड्ग्वेज विषयों का सिलैबस पेपर 1 व पेपर 2 दोनों के लिए समान होता है।

पेपर 1 व पेपर 2 के समान विषयों का सिलैबस 

Child Development & PedagogyChild Development and its relation to learning, Questions Related to Education Act, Influence of Heredity & Environment, Socialization processes, Individual differences, Assessment and Evaluation, Concept of Inclusive Education, Specially-abled Learners, Questions Related to Theories, Cognition & Emotions, Motivation and learning, Processes of teaching and learning, Pedagogy Issues, Practical Questions

language I and II Both- Reading comprehension, Reading poems, Pedagogy questions

पेपर 1 के भिन्न विषयों का सिलैबस 

MathematicsNumbers, Geometry, Algebra, Measurement & Weight, Time, Volume, Data Handling & Patterns, Mathematics Pedagogy

Environmental StudiesFamily & Friend, Flora & Fauna, Food & Nutrition, Shelters, Water, Travel, we Make and Do, Pedagogy of Environmental Studies

पेपर 2 के भिन्न विषयों का सिलैबस 

Social Studies & Social ScienceHistory, Geography, Social and Political Life, Pedagogical issues related to Social Science

A)Mathematics- Number System, Geometry, Algebra, Mensuration, Data Analysis, Arithmetic, Mathematics Pedagogy
B)Science- Food, Materials, The World of the Living, Moving Things People and Ideas, Natural Phenomena, Natural Resources, Pedagogical issues related question

ये भी पढ़ें-

CTET EVS 2022: दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए, EVS के इन सवालों को जरूर पढ़ें!

Advertisement

Leave a Comment