CTET EXAM 2022: CTET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)इस वर्ष दिसंबर में आयोजित कराई जाएगी।परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट www.ctet.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल मे दिए गए ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित सवाल CTET परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
CTET EXAM 2022: Jean Piaget Theory-Based Questions
प्रश्न – लिपी हुई वस्तुएं ढूंढ निकालना इस बात का संकेत है कि बालक निम्न में से संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता करने लगता है ?
(1) प्रयोग करना
(2) वस्तु स्थायित्व
(3) साभिप्राय व्यवहार
(4) समस्या समाधान
उत्तर -(2)
प्रश्न- पियाजे की कौन सी अवस्था का संबंध अमूर्त एवं तार्किक चिंतन से है ?
(1) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(2) संवेदिगामक अवस्था
(3) अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(4) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
उत्तर – (3)
प्रश्न- पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया?
(d) Accommodation/ समावेशन
(a) Assimilation/ स्कीमा
(c) Perception/ प्रत्यक्षण
(b) Schema/ समायोजन