CTET EVS NCERT based MCQ: दिसम्बर मे आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा मे पर्यावरण के ये सवाल आगामी सीटेट परीक्षा के लिए बहुत जरूरी है, अभी पढ़े
CTET EXAM 2022 EVS MCQ: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा मे से एक कही जाने वाले CTET 2022 परीक्षा का आयोजन दिसम्बर मे होने वाली है। आपको बता दे कि, यह परीक्षा (CBSE) द्वारा वर्ष मे दो बार आयोजित की जाती है, जिसमे पहली परीक्षा फरबरी को और दूसरी परीक्षा जुलाई माह मे आयोजित की जाती है, हालाकि इस वर्ष की दूसरी सीटेट परीक्षा जुलाई मे आयोजित की जाने वाली परीक्षा इस बार दिसम्बर मे आयोजित की जाएगी. जिसका नोटिफिकेशन आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देख सकते है। दिसंबर में आरंभ होने वाली सीटेट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। अगर आप भी अपने शिक्षक बनने की चाह लिए हुए सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो इस लेख में दी गई जानकारी के लिए अवश्य जरूरी होगी।
आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से पर्यावरण से पूछे जाने वाले, संभावित सवाल- CTET EXAM 2022 EVS Important MCQ
1. कौन सी बीमारी दूषित जल पीने से होती है ?
(a) एड्स
(b) टायफॉइड
(c) एनीमिया
(d) टिटनस
Ans- b
2. निम्नलिखित में से कौन स्वस्थ अस्थियों (हड्डियों) के लिए आवश्यक है ?
(a) पोटैशियम और विटामिन K
(b) कैल्शियम एवं विटामिन E
(c) कैल्शियम एवं विटामिन C
(d) कैल्शियम एवं विटामिन D
Ans- d
3. विटामिन C की कमी से होने वाली बीमारी का क्या नाम है ?
(a) स्कर्वी ||
(b) बेरी-बेरी
(c) रतौंधी
(d) थकान