RRB Group D 2022 Static GK MCQ सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करे, रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा की बेहतर तैयारी
Railway Group D Exam 2022: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के पदों की नियुक्ति हेतु परीक्षा अगले माह से आयोजित की जाएगी, यह परीक्षा अगले माह की 17 तारीख से की चरणों मे आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रुप डी परीक्षा में 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी, रेल्वे बोर्ड को इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक आवेदन मिले है। ऐसे मे अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है।
इस आर्टिकल मे ग्रुप डी की परीक्षा मे पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवाल दिए है। जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मददगार होंगे।
Static GK MCQ for RRB Group D Exam 2022- सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल
Q.1 भारत के निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध नमक मार्च आयोजित किया गया था / Between which of the following places in India, a salt march was organized against the British under the leadership of Mahatma Gandhi?
(a) भावनगर से दांडी / Bhavnagar to Dandi
(b) जूनागढ़ से दांडी / Junagadh to Dandi
(c) राजकोट से दांडी / Ahmedabad to Dandi
(d) अहमदाबाद से दांडी / Rajkot to Dandi
Ans.d
Q.2 भारत ने जी.एस.टी. (GST) के दोहरे मॉडल को किस देश से चुना है / India has introduced GST Which country has chosen the dual model of (GST)
(a) यू. के / UK
(b) कनाडा / Canada
(c) अमेरिका / America
(d) जापान / Japan
Ans.b
Q.3 कपास प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए केंद्रीय संस्थान कहां स्थित है / Where is the Central Institute for Research on Cotton Technology located?
(a) मुंबई / Mumbai
(b) नागपुर / Nagpur
(c) दिल्ली / Delhi