REET 2022 CDP Practice Set: राजस्थान में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी देखें
REET 2022 CDP MCQ Test: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं. का आयोजन 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से 2 shift में किया जाएगा लेवल वन और लेवल 2 के लिए होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा. जिसके एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (REET 2022 CDP MCQ Test) से जुड़े कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.
बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—CDP Practice set for REET level 1 and 2 Exam 2022
Q. If a child has mental age of 12 years and chronological age of 10 years then his IQ will be ……./ यदि किसी बच्चे की मानसिक आयु 12 वर्ष है और कालानुक्रमिक आयु 10 वर्ष है तो उसका आईक्यू (बुद्धिमत्ता) होगा।
1.80
2.120
3.125
4. 100
Ans.2
Q. The ….. is one who is more open, accommodating, venturesome, outgoing and pretty confident./ वह है जो अधिक खुला, मिलनसार, उद्यमशील, हंसमुख और काफी आत्मविश्वास वाला है।
1. Introvert / अंतर्मुखी
2. Intro extrovert / अंतर्मुखी बहिर्मुखी
3. Extrovert / बहिर्मुखी
4. Ambivert / उभयमुखी
Ans.3
Q. Which is the SECOND step in the problem solving method? / समस्या समाधान विधि में दूसरा चरण कौन सा होता है?
1. Formulation of hypothesis / परिकल्पनाओं का निरूपण
2. Testing hypothesis / परिकल्पनाओं का परीक्षण
3. Recognition and definition of problem / समस्या का अभिज्ञान और परिभाषा
4. Conclusion / निष्कर्ष