REET 2022 Psychology MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते है ‘मनोविज्ञान’ के ये प्रश्न, क्या आप जानते है इनके जबाब?
REET 2022 Psychology MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है. राजस्थान के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएग. अब देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास रीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेहद कम समय में ही शेष रह गया है, परंतु एक सही रणनीति बनाकर रीट परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है.
हम रोजाना REET लेवल 1 & लेवल 2 परीक्षा के सिलेबस के आधार पर महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ यानी एजुकेशन साइकोलॉजी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जिनके आगामी रीट परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थीयो को इन सवालों को जरूर पढ़ लेना चाहिए.
Psychology Expected Questions for REET Exam 2022
Q1. कम सुनने वाले बच्चों के चेहरे पर दिखने वाली प्रमुख हताशा है
a. अन्य छात्रों के साथ परीक्षा लेने में असमर्थता
b. लिखने की पाठ्यपुस्तक पढ़ने में असमर्थता
C. खेल में भाग लेने की अक्षमता
d. दूसरों के साथ जानकारी साझा करने में असमर्थता
Ans.d
Q2. किशोर के मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाने में निम्न में से किसकी भूमिका अहम होती है ?
a. शिक्षक
b. पाठ्यचर्या
C. विद्यालय अनुशासन
d. सभी को
Ans.d
Q3. “मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान नियमों का समूह है जो व्यक्ति को स्वयं तथा दूसरों के साथ शांति से रहने के योग्य बनाता है।” यह किसने कहा है ?
a. कुप्पुस्वामी
b. क्रो एंड क्रो