UPTET 2021: परीक्षा में ‘भारतीय संविधान’ से पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल एग्जाम से पहले, एक बार जरूर पढ़ें
UPTET 2021 (UPTET Indian Polity Practice Question): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. UPBEB के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2022 को जारी कर दिए गए हैं जिन्हें आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी यूपीटेट परीक्षा में सम्मिलित होंगे. ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं होगा, शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अधिक से अधिक अंक लाना बेहद जरूरी है.
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए ‘भारतीय संविधान’ से संबंधित (UPTET Indian Polity Practice Question) कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार इन सवालों को जरूर पढ़ ले.
भारतीय संविधान के इन सवालों से करें UPTET परीक्षा की, पक्की तैयारी—UPTET Exam 2021 Indian Polity Practice Questions
Q1.राज्यसभा का कार्यकाल की अवधि कितनी होती है?
Ans:- 6 वर्ष
Q2.राज्यसभा के एक तिहाई सदस्यों के निर्मित होने की अवधि क्या है?
Ans:- 2 वर्ष
Q3.संविधान निर्माण के समय संविधान में कितनी अनुसूचियां थी?
Ans:- 8 अनुसूचियां
Q4.संविधान सभा का अंतिम दिन कौन सा था जिस दिन संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए?
Ans:- 24 जनवरी 1950
Q5.भारत के किन राष्ट्रपतियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?
Ans:- डॉ जाकिर हुसैन तथा फारूक अली अहमद की
Q6.धन विधेयक किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?
Ans:- अनुच्छेद 110
Q7.प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल
Q8.सुपर कैबिनेट किसे कहा जाता है?
Ans:- योजना आयोग