RRB Group D 2022: परीक्षा में पूछे जा सकते है ‘GI Tag’ से सम्बंधित ये सवाल, क्या आपको पता है इनके उत्तर?
RRB Group D Exam 2022: (GI Tags MCQ for RRB group D) भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है!! लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथियों का ऐलान आखिर कर दिया गया है. यह परीक्षा 23 फरवरी 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी जिसे कई चरणों में पूरा किया जाएगा. एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अब यह जानना चाहते हैं कि उनका एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा इस भर्ती के जरिए लगभग 1 लाख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी इसके लिए लगभग एक करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D) के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए भारत में ‘भौगोलिक संकेतन‘ (Geographical Indication) प्राप्त प्रमुख उत्पाद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप भी ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ ले- GI Tags MCQ for RRB group D
रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘भौगोलिक संकेतन’ पर आधारित, यह सवाल—GI Tag based Important MCQ for RRB Group D Exam 2022
Q.1 भारत में जीआई टैग का स्लोगन क्या है?
(a) अतुल भारत की अमूल्य निधि
(b) अतुल्य भारत अपना भारत
(c) अतुल्य भारत निधि
(d) अपना भारत अतुल्य भारत
Ans- (a)
Q.2 किस राज्य की ‘जुडीमा राइस वाइन’ को जी आई टैग प्रदान किया गया है?
(a) उड़ीसा
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) राजस्थान
Ans- (c)
Q.3 भारत में 2004 में पहला जीआई टैग किसे दिया गया था ?
(a) कड़कनाथ मुर्गे
(b) दार्जिलिंग चाय
(c) बनारसी साड़ी