CTET Exam 2021: सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘जीन पियाजे सिद्धांत’ के इन सवालों को एक बार जरूर, पढ़ लेवें
CTET 2021: (CTET Jean Piaget Theory Based Question) 16 दिसंबर 2021 से सीटेट परीक्षा का आगाज हो चुका है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा या परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं इस वर्ष यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के मध्य पहली बार ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है, यदि आने वाले शिफ़्टों में आप भी सीटेट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
सीटेट परीक्षा के लिए हम रोजाना मॉक टेस्ट /प्रैक्टिस क्वेश्चंस आपके लिए शेयर कर रहे हैं, उसी क्रम में आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछा जाने वाला महत्वपूर्ण टॉपिक ‘जीन पियाजे’ की थ्योरी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण (CTET Jean Piaget Theory Based Question) सवाल लेकर आए हैं, अभी तक के एक्जाम एनालिसिस के आधार पर यह पाया गया है कि परीक्षा में एप्लीकेशन बेस्ड सवाल अधिक पूछे जा रहे हैं इसलिए परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आपको इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
सीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं ‘जीन पियाजे थ्योरी’ के यह सवाल—Jean Piaget Theory Based Expected Questions for CTET 2021
Q.1 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में बच्चा अमूर्त चिंतन करता है –
Ans– औपचारिक अवस्था में (11 वर्ष से 15 वर्ष तक)
Q.2 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में कितनी अवस्थाएं हैं-
Ans– 4
Q.3 किस अवस्था में सामाजिक खेल का विकास होता है –
Ans– मूर्त संक्रियात्मक अवस्था (7 से 11 वर्ष के बीच)
Q..4 पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते हैं –
Ans– संज्ञानात्मक विकास
Q.5 संज्ञानात्मक विकास के चार चरणों संवेदी पेशीय, पूर्व सक्रियात्मक स्थूल, संक्रियात्मक और औपचारिक संक्रियात्मक की पहचान की गई है –
Ans– जीन पियाजे द्वारा
Q.6 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत में बच्चा किस सिद्धांत में क्यों ? और कैसे ? का प्रश्न करता है –
Ans पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2 से 7 वर्ष के बीच)
Q.7 पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा वस्तु स्थायित्व को प्रदर्शित करता है –
Ans- संवेदी प्रेरक अवस्था (0 से 2 वर्ष)
Q.8 पियाजे के सिद्धांत के अनुसार बच्चा सीखता है –
Ans– अनुकूलन की प्रक्रिया द्वारा