[24 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: आज पहली Shift में पूछे गए सवाल, यहाँ जाने! कैसा रहा पेपर

CTET Exam Analysis 24 December 2021 (PAPER 1): आज 24 दिसंबर को सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की पहली पाली सफलतापूर्वक आयोजित की गई यह परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में ली जा रही है शिक्षक बनने के लिए रोजाना हजारों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- [23 Dec. Shift 2] CTET 2021 Exam Analysis: दूसरी शिफ़्ट की परीक्षा खत्म, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

सीटेट पेपर 1 आज सुबह 9:30 से 12:00 तक आयोजित किया गया था परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण यहां शेयर कर रहे हैं तथा अभ्यर्थियों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित सवाल भी यहां दिए गए है.

आज सीटेट पेपर-1 में शामिल हुए उम्मीदवारों द्वारा बताया गया कि आज का पेपर Moderate to Difficult लेवल का था. परीक्षा में कुछ सवाल प्रीवियस ईयर पेपर से पूछे गए थे. सभी पेडागोजी सेक्शन से क्रिटिकल थिंकिंग से संबंधित सवाल पूछे गए थे, हिंदी तथा इंग्लिश पेडगॉजी से ‘नॉम चोम्स्की’ के एक से दो प्रश्न पूछे गए. पिछली शिफ़्टों की तरह आज भी नई शिक्षा नीति 2020 (NEP), जीन पियाजे, NCF-2005, Dyslexia, कोहेलवर्ग से बहुत से सवाल पूछे गए थे. परीक्षा में शामिल कुछ उम्मीदवारों ने बताया कि आज बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) से सवाल थोड़े ट्रिकी थे जिन्हें हल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा. हिंदी तथा इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन से आज थोड़े कठिन सवाल पूछे गए थे पर्यावरण अध्ययन के सवाल बहुत आसान थे. आज के पेपर में लगभग सभी सवाल पाठ्यक्रम से ही पूछे गए थे. 

CTET Exam Analysis 24 December 2021 – Shift 1 (PAPER 1)

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे CTET Paper 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है। 

SubjectDifficulty level
CDPModerate to Difficult
HindiModerate
EnglishModerate
SanskritEasy
MathsEasy
EVSEasy

यहाँ देखें! 24 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET 2021 Shift -1 Exam Analysis

CDP- Child development and pedagogy

  • कोलबर्ग के नैतिक विकास से संबंधित सवाल
  • ZPD किसने दिया
  • थार्नडाइक के प्रयास और त्रुटि के सिद्धांत पर आधारित सवाल
  • वाइगोत्सकी और पियाजे के नियमों में अंतर को लेकर एक सवाल पूछा गया
  • चोम्स्की से एक सवाल पूछा गया
  • क्रिटिकल थिंकिंग पर आधारित सवाल पूछे गए
  • नई शिक्षा नीति और NCF से भी सवाल पूछे गए
  • गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धांत से सवाल
  • लर्निंग डिसेबिलिटी में डिस्लेक्सियाको लेकर सवाल पूछा गया
  • प्याजे की मूर्त अवस्था से प्रश्न पूछा गया

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

  • झूम खेती टीन खेती को लेकर सवाल पूछा गया
  • चाय , आटा, तैरना और कंघी में अलग कौन सा है
  • कन्नौज ,झारखंड पर सवाल पूछा गया
  • बंगाल की खाड़ी से मैप पर आधारित सवाल पूछा गया
  • असम की बैंबू ट्री से एक सवाल पूछा गया
  • थीम we can make do को लेकर सवाल पूछा
  • कोयल , इंडियन रोबिन और टेलर बर्ड को सुमेलित करने को कहा गया
  • कार की स्पीड से प्रश्न पूछा गया
  • टाइगर पर एक प्रश्न पूछना

Mathematics -(गणित)

  • Open ended close ended पर प्रश्न पूछा गया
  • Simplification 
  • Series से 2 प्रश्न
  • पेडागोजी में इंप्रोपर फ्रेक्शन क्रिटिकल थिंकिंग और वेन हिलेसे प्रश्न पूछे गए
  • तीन क्रमागत संख्याओं का योग किस से विभाज्य होगा
  • हागबैन के कथन से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • दशमलव संख्या कौन किसके माध्यम से समझ सकते हैं
  • अभाज्य संख्याओं का योग पूछा गया
  • 137 में क्या जोड़े की 4 लोगों में बराबर बांट जाए
  • वेन हिले ने किस पर विचार दिया
  • 1 वर्ग की भुजा को दुगना कर दे तो उस में क्या बदलाव होगा
  • पूर्ण संख्याओं का योग, कथन से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • स्थानीय मान से एक प्रश्न पूछा गया
  • पेडगॉजी में डिस्केलकुलिया को लेकर सवाल पूछा गया

English Language

  • Figure of speech से ज्यादा सवाल पूछे जा रहे हैं
  • Passage based on ‘Uttarakhand disaster ‘
  • Part of speech से 1 से 2 question पूछे गए
  • Personification पर based question

Sanskrit Language

  • संस्कृत में गद्यांश और पद्यांश पर आधारित सवाल पूछे गए प्रश्न पूछे गए
  • भ्रातव्य कौन सी विभक्ति है
  • धातु से दो सवाल पूछे गए
  • गद्यांश में पर्वत का पर्यायवाची पूछा गया
  • उपसर्ग और प्रत्यय से भी प्रश्न पूछे गए
  • पेडगॉजी में व्यवहार को लेकर प्रश्न थे

More Questions Update soon… Please stay with us

ये भी पढ़ें…

[23 Dec. Shift 1] CTET 2021 Exam Analysis: आज पहली Shift में पूछे गए सवाल, यहाँ जाने! कैसा रहा पेपर

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment