UPTET 2021 Sanskrit प्रैक्टिस सेट: संस्कृत व्याकरण के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी
UPTET 2021:(Sanskrit Model Test Papers for UPTET) यदि आप उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी परंतु परीक्षा के पेपर लीक होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था जिसे अब दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु हम रोजाना सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम यूपीटेट ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण संभावित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
UPTET परीक्षा के लिए संस्कृत व्याकरण के 15 महत्वपूर्ण सवाल — Sanskrit Model Test Papers for UPTET Exam 2021
Q.1 स्तुत्यः पद में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) ल्यप्
(b) ण्यत्
(c) यत्
(d) क्यप्
Ans-(d)
Q.2 ‘पथिन्’शब्द का प्रथमा विभक्ति बहुवचन रूप है ?
(a) पथाः
(b) पन्थाः
(c) पन्थानाः
(d) पन्थान:
Ans-(d)
Q.3 ‘धा’ धातु का लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप क्या है ?
(a) धेहि
(b) देहि
(c) हन्सि