Bihar Police Sipahi Exam 2020: Model Question Paper
Bihar Police Sipahi Model Question Paper
(1) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Ans-(D)
(2) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A)
(3) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
Ans-(B)
(4) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
(A) सात
(B) आठ
(C) चार
(D)पाँच
Ans-(C)
(5) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा
(D)जाति
Ans- (A)
(6) ‘व’ का उच्चारण-स्थान क्या है ?
(A)दन्तोष्ठ
(B)मूर्धा
(C)तालु
(D) कण्ठ
Ans- (A)
(7) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र
(B)महा+इन्द्र
(C)महे+इन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)
(8) निम्न मे से दन्तय ध्वनि कौन सी है ?
(A)प, फ
(B)क, ख
(C)त, थ
(D) च, छ
Ans- (C)
(9) निम्न मे से कंठ्य ध्वनि कौन सी है ?
(A)ग, घ
(B)द, ध
(C)ब, भ
(D)ढ़, ण
Ans- (A)
(10) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है?
(A)अध्यन
(B)आगामी
(C)अधीन
(D)उज्वल
Ans- (C)
(11 )आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना किस देश में की गयी थी?
Ans- (b)
(12) 1946 के तेभेगा आन्दोलन किस वर्तमान राज्य से सम्बंधित है?
Ans- (b)