CTET Exam 2023: सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे ‘पर्यावरण एनसीईआरटी’ से जुड़े यह सवाल!
CTET EVS Practice Set: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए देश के लाखों युवा उम्मीदवार हर वर्ष आयोजित होने वाली है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न राज्यों में संचालित केंद्रीय विद्यालय में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है यदि आप भी अगस्त माह में होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए पर्यावरण के ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।
पर्यावरण अध्ययन के ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—EVS objective Questions For CTET Exam
1. The popular name of ‘Mithila folk painting’ is
अभ्यारण्य का संबंध निम्न में से किससे है ?
(a) जल संरक्षण
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) वन्य जीव संरक्षण
(d) डॉल्फीन संरक्षण
Ans- c
2. The house of a doctor is located at X and his hospital is located at Y. There is no staircase road leading from the doctor’s house to the hospital. So the doctor first goes to A which is 600m to the east of X, then he goes to B which is 450m to the south of A, then to C which is to the west of B. 120m and finally he reaches his hospital at Y which is 90m to the immediate north of C. right of the doctor’s house relative to the hospital What is direction ?
किसी डॉक्टर का घर X पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है. डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीढ़ी सड़क नहीं है. अतः डॉक्टर पहले A पर जाते हैं जो X के ठीक पूर्व में 600 m की दूरी पर है, फिर वह B पर जाते हैं जो A के ठीक दक्षिण में 450m की दूरी पर है, फिर C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 120m की दूरी पर है और अंत वह Y पर अपने अस्पताल पहुँचते है जो C के ठीक उत्तर में 90m की दूरी पर है. अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घर की सही दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Ans- b
3. Sanya recently moved to Delhi for her higher education, but she has caught cold and cough and is now suffering from runny nose. She calls her mother who advises her to make a herbal tea using some natural ingredients. Which of the following would be best for Sanya?
सान्या हाल ही में अपनी उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चली गई, लेकिन उन्हें सर्दी और खांसी हो गई और अब उनकी नाक बह रही है। उसने अपनी माँ को बुलाया जो उसे कुछ प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके एक हर्बल चाय बनाने की सलाह देती हैं। निम्नलिखित में से कौन सान्या के लिए सबसे अच्छा होगा ?
(a) नीम, राय