CTET Exam: परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं ‘हिंदी पेडागॉजी’ के यह प्रश्न!
Hindi Pedagogy For CTET Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया है, और आने वाले दिनों में आप की परीक्षा होने वाली है, तो यहां पर हम आपके लिए हिंदी पेडगॉजी से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में पूछे जाने वाले हिंदी पेडगॉजी के संभावित प्रश्न—CTET Hindi Pedagogy objective Questions
1 हिन्दी मातृभाषा विषय में उसकी वास्तविक विषय-वस्तु होती है ?
1) वैचारिक अनुशीलन
2) भाषा तात्विक अनुशीलन
3) पाठ का विशिष्ट स्थल
4) जीवन-मूल्य
Ans- 2
2. विद्यालयी पाठ्यक्रम में मातृभाषा का स्वरूप है
1) प्रथम स्वरूप में यह स्वयं का विषय है।
2) द्वितीय स्वरूप में यह विषयों को पढ़ाने का माध्यम
3) ‘1’ और ‘2’ दोनों ही सही हैं।
4) ‘1’ तथा ‘2’ दोनों ही कथन त्रुटिपूर्ण हैं
Ans- 3
3. भाषा के बारे में कौन-सा कथन उचित है?
1) भाषा व्याकरण का अनुसरण करती है.
2) भाषा और बोली में कभी भी कोई भी संबंध नहीं होता
3) भाषा अनिवार्यतः लिखित होती है।
4) भाषा एक नियमबद्ध व्यवस्था है