CTET 2023: ‘हिंदी भाषा’ से जुड़े इस लेबल के सवाल पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा में अभी पढ़ें
Hindi Practice Test CTET: सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। वर्ष 2022 में इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह से प्रारंभ हो चुका है। जो कि 7 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा इस परीक्षा के लिए देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकेंगे और अच्छे अंकों के साथ सीधे परीक्षा में सफलता हासिल कर पाएंगे।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी के यह प्रश्न—CTET Exam Hindi objective Type Questions
1. मन्दिरा पहली कक्षा में पढ़ती है और मुझे आम बहुत अच्छा लगता है ‘ मैं थक गई’ आदि वाक्यों का प्रयोग करती है। मन्दिरा ।
A) लिंग, वचन क्रिया आदि की दृष्टि से , सर्वनाम का प्रयोग करना जानती है
B) केवल सर्वनाम का ही प्रयोग जानती है
C) केवल लिंग की दृष्टि से ही सर्वनाम का समुचित प्रयोग करना जरूरी है
D) केवल ‘ मैं ‘ वाले वाक्य ही बोल सकती है
Ans- A
2. भाषा के व्याकरण की समझ को
A) केवल लघुतर प्रश्नों के माध्यम से आँका जाना चाहिए
B) निबन्धात्मक प्रश्नों के माध्यम से आँका जाना चाहिए
C) सन्दर्भ पूर्वक प्रश्नों के माध्यम से आँका जाना चाहिए
D) केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से आँका जाना चाहिए
Ans- C
3. भाषा – शिक्षण में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि –
A) भाषा शिक्षक को कम श्रम करना पड़ता है
B) खेल भाषा को विस्तार देते हैं
C) खेल में आनन्द आता है
D) खेल में शारीरिक विकास होता है