CTET EXAM 2022: सीटेट परीक्षा से पूर्व पढ़िए, प्याजे, कोहल वर्ग और वाइगोत्सकी के सिद्धांत से बार बार पूछे जाने वाले यह सवाल!
CTET Piaget Kohlberg and Vygotsky theory MCQ: सीबीएसई के द्वारा साल में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर से जनवरी माह के बीच में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को फाइनल रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले पियाजे कोहलबर्ग और वाइगोत्सकी के सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं।
मनोवैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिद्धांत पर आधारित संभावित प्रश्न—MCQ Based on Piaget Kohlberg and Vygotsky theory For CTET
1. Jean Piaget’s theory is critiqued for having proposed four stages of cognitive development. Which debate of child development does this fall under?
जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की चार चरण प्रतिपादित करने के लिए आलोचना की जाती है। यह आलोचना | बालविकास की किस बहस के अंतर्गत आती है?
A. समावेशन
B. संवेदनशील काल
C. निरंतरता असंततता
D. प्रकृति परिवेश
Ans- C
2. According to Jean Piaget’s cognitive development theory, which of the following is essential for cognitive development?
जीन पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धान्त में कौन-सा तत्व संज्ञानात्मक विकास के लिए अनिवार्य है?
A. वातावरण का अवलोकन
B. बड़ों के द्वारा पुनर्बलन ।
C. आस-पास के परिवेश की सक्रिय खोज बीन ।
D. उद्दीपक और अनुक्रिया का अनुबंध ।
Ans- C
3. Which of the following is a critique of Lawrence Kohlberg’s theory of moral development?
निम्न में कौन-सा कथन लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत की समीक्षा करता है?
A. कोहलबर्ग के सिद्धांत में चरण सुपरिभाषित और सुस्पष्ट हैं।