CTET Sanskrit Practice Set: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘संस्कृत भाषा’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!
Sanskrit Language Practice Set For CTET : सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाले देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक सीटेट परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है।
अगर आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम संस्कृत भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं। इसका अभ्यास अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके और शिक्षक के रूप में अभ्यर्थी अपना कैरियर बना सके।
संस्कृत भाषा से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से हैं बेहद महत्वपूर्ण—Top 15 MCQ Based on Sanskrit Language CTET Exam 2022
1. प्रत्यक्षविधेरपरं नाम किम् ?
A. निर्बाधविधिः
B. वार्तालापविधिः
C. संयुक्तविधिः
D.पाठ्यपुस्तकविधिः
Ans- A
2. शुद्ध उच्चारणेन सह समुचितक्रमेण उच्चारितैः समुचितशब्देः भाषणं कथ्यते –
A. भाषणस्य प्रक्रिया ।
B. भाषणे व्याकरणस्य प्रयोगः
C. भाषा अवबोधः ।
D. भाषायां चिन्तनम्
Ans- A
3. भाषाधिगमपक्षे भाषायाः प्रयोगो महत्वपूर्णोऽस्ति सिद्धान्तोऽयं भाषाशिक्षण-अधिगमस्य केन विधिना सम्बद्धोऽस्ति?
A. व्याकरण- – अनुवादविधिना
B. प्रत्यक्षविधिना
C. संवादविधिना