CTET 2022: पर्यावरण के अंतर्गत ‘परिवार एवं मित्र’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न!
CTET EVS family and Friends Related MCQ: शिक्षक के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति हेतु सीटेट परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की शिक्षक पात्रता जाँची जाती है। इस बार यह परीक्षा दिसंबर माह से कई चरणों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। देखा जाए तो परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई निश्चित रूप से एक कठोर रणनीति के अनुसार करनी चाहिए। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हो तो आर्टिकल में हमने पर्यावरण अध्ययन, परिवार एवं मित्र पर आधारित प्रश्नों को शेयर किया है जिन्हें आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक बार अवश्य पढ़ें।
सीटेट परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें परिवार एवं मित्र से संबंधित यह प्रश्न—Family and Friends objective Questions For CTET Exam 2022
1. रीड के अनुसार कौन-सा परिवार का मुख्य कार्य नहीं है?
(a) सामाजिक सुरक्षा
(b) वंश वृद्धि
(c) समाजीकरण
(d) यौन इच्छा की पूर्ति
Ans- a
2. वह परिवार कौन-सा है जिसमें पति-पत्नी अपने अविवाहित बच्चों के साथ रहते हैं?
(a) एकाकी
(b) संयुक्त
(c) विस्तृत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
3. माता के पास सत्ता वाला परिवार है –
(a) मातृसत्तात्मक
(b) पितृसत्तात्मक
(c) पितृवंशीय
(d) पित्र स्थानीय