CTET 2022 Exam: नजदीकी परीक्षा केंद्र पाने के लिए जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे परीक्षा केंद्र
CTET 2022 Registration, Exam Center Allotment: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी है, केंद्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी 24 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर (2022) व जनवरी (2023) माह में ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी, पहली शिफ्ट में पेपर-1 आयोजित होगा जो सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में पेपर 2 आयोजित होगा जोकि दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा.
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित होंगे परीक्षा केंद्र
सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगा जिसके लिए देश के तकरीबन 112 शहरों में 2935 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इस बार बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा यानी कि यदि अभ्यर्थी अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र प्राप्त करना चाहते हैं तो सीटेट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 से पहले ही करा लेना चाहिए.
सीटेट परीक्षार्थियों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी
विगत वर्षों में सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी परंतु साल 2021 में सीटेट परीक्षा दिसंबर माह में एक बार ही आयोजित हुई थी तथा इस बार भी सीटेट 2022 दिसंबर-जनवरी माह में साल 2022 में एक बार ही आयोजित हो रही है. ऐसे में सीटेट परीक्षार्थियों की संख्या में काफी इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है
इसके साथ ही इस वर्ष सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा के लिए जरूरी पात्रता मापदंडों में भी बदलाव किए हैं जिसके तहत ऐसे सभी अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा देने के पात्र हो गए हैं जिन्होंने किसी भी टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (B.Ed, D.Ed, BTC, D.El.Ed. आदि) में प्रवेश लिया हो. इससे पहले केवल टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स में पास अभ्यर्थी ही सीटेट परीक्षा देने के लिए पात्र माने जाते थे.
पिछले दो वर्षों में सीटीईटी परीक्षा में शामिल तथा पास अभ्यर्थी
EXAM YEAR | Candidates Appeared in CTET | Candidate Pass in CTET Exam | CTET Passing Percentage |
Jan 2021PAPER-1 | 12,47,217 | 4,14,798 | 33.25% |
Jan 2021PAPER-2 | 11,04,454 | 2,39,501 | 21.68% |
Dec 2019PAPER-1 | 14,13,390 | 2,47,386 | 17.50% |
Dec 2019PAPER-2 | 9,91,755 | 2,94,899 | 29.73% |
ये भी पढ़ें-
CTET EXAM 2022: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों से करे सीटेट परीक्षा की अपनी पक्की तैयारी!