CTET 2022-23: पर्यावरण अध्ययन में ‘स्वास्थ्य एवं रोग’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न
CTET EVS MCQ Based on Health and Diseases: सीटेट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का क्रम वर्तमान में जारी है। वे उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, 24 नवंबर से पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की ओर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है। यदि आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, और इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं रोग से जुड़े बहुविकल्पीय सवाल लेकर आए हैं। परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए स्वास्थ्य एवं रोग से जुड़े सवाल—Top 15 MCQ Based on Health and Diseases For CTET
1. पोलियो होता है?
(1) मच्छर के काटने से
(2) मक्खियों के द्वारा
(3) दूषित जल और भोजन से
(4) इनमें से किसी से नहीं
Ans- 3
2. निम्नलिखित में से किस विटामिन का रासायनिक नाम साएनोकोबालामिन है?
(1) A
(2) B1
(3) B12
(4) K
Ans- 3
3. किन बीमारियों के लिए DPT का टीका दिया जाता है?
(1) काली खाँसी, डिप्थीरिया, टिटनेस
(2) काली खाँसी, निमोनिया, पोलियो
(3) डिप्थीरिया, पोलियो, टिटनस
(4) आंत्र ज्वर, हैजा, प्लेग