CTET 2022: सीटेट में अच्छे अंक दिलाएंगे, संस्कृत पेडागोजी के यह महत्वपूर्ण सवाल
Sanskrit Pedagogy Practice Set For CTET: सीटेट परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर अभी से शुरू कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके देखा जाए तो केवल 40 दिनों की बाद परीक्षा आयोजित की जानी है। दिसंबर से होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सीबीएसई के द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है, जो कि 31 अक्टूबर से 24 नवंबर 2022 तक निर्धारित की गई है अतः इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन शीघ्र ही करवा ले। अगर आप भी शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने हेतु सीटेट परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आज के इस आर्टिकल में हम सिटी परीक्षा में सबसे अधिक पूछे जाने वाले संस्कृत पेडगॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए।
संस्कृत भाषा शिक्षण पर आधारित संभावित प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Sanskrit pedagogy question for CTET exam 2022
1. प्रारम्भिक स्तर पर किस शिक्षण सूत्र से पढ़ाना चाहिए ?
(a) अनुभव से तर्क की ओर
(b) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(c) सरल से कठिन की ओर
(d) पूर्ण से अंश की ओर
Ans- c
2. शिक्षणसूत्राणां प्रयोगेण शिक्षणं भवति –
(a) अरुचिकरम्
(b) अपठनीयम्
(c) शक्तिशाली
(d) प्रभावशाली
Ans- d
3. किं शिक्षणसूत्रशुद्धम् ?
(a) ज्ञातादज्ञातं प्रति
(b) अंशात् पूर्ण प्रति
(c) सामन्याद्विशिष्टं प्रति