CTET 2022: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘EVS NCERT’ पर आधारित कुछ इस प्रकार के प्रश्न!

CTET EVS NCERT Important Questions: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए सीटेट परीक्षा एक बेहतर विकल्प है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। यदि आप भी सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इन प्रश्नों को हमने विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

पर्यावरण अध्ययन के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Top MCQ Based On EVS NCERT For CTET Exam

1. जिम्मेदारी लेना और पहल करना मूल्यांकन के किस संकेतक के अंतर्गत आता है –

(a) विश्लेषण

(b) प्रयोग करना

(c) न्याय और समानता के प्रति सरोकार

(d) सहभागिता

Ans- d 

2. पेट्रोल और डीजल जैसे ईधनों का अपूर्ण दहन देता है –

(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड 

(b)सल्फर-डाई-ऑक्साइड 

(c) कार्बन मोनोक्साइड 

(d) कार्बन-डाई-ऑक्साइड

Ans- c 

3. किस जानवर के समीप से गुजरने पर उसके कान झट से उठ खड़े हो जाते है?

(a) बाघ

(b) शेर

(c) बिल्ली

(d) कुत्ता

Ans- d 

4. बिल्ली का शयनकाल है ?

(a) 4 घण्टा

(b) 8 घण्टा

(c) 12 घण्टा

(d) 16 घण्टा

Ans- c 

5. घाना नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तराखण्ड 

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) राजस्थान

Ans- d 

6. नाग गुम्फन किस राज्य में प्रचलित है?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) झारखण्ड

(d) छत्तीसगढ़

Ans- b 

7. उबला दूध पेट के अन्दर पचने में कितना समय लेता है?

(a) 2 घण्टा

(b) 2 घण्टा 15 मिनट

(c) 1 घण्टा 30 मिनट

(d) 3 घण्टा 30 मिनट

Ans- a 

8. मेथी का जनक देश है?

(a) भारत 

(b) चीन 

(c)अमेरिका

(d) दक्षिण अफ्रीका

Ans- a 

9. घड़सीसर क्या है?

(a) मिट्टी के बर्तन 

(b) मिट्टी के खिलौने 

(c) बीन 

(d) तालाब

Ans- d 

10. किस राज्य में आज भी लोग जलाशयों के पास सर झुकाते है ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) उत्तराखण्ड

Ans- d 

11. दड़की माई का सम्बन्ध एन० सी० ई०आर०टी० के किस पाठ से है ?

(a) मच्छरों की दावत 

(b) पानी का प्रयोग 

(c) बूँद-बूँद, दरिया-दरिया

(d) चखने से पचने तक

Ans- c

12. रोनाल्ड रोस को नोबेल पुरस्कार किस वर्ष मिला था?

(a)1901

(b)1902

(c)1905 

(d) 1910

Ans- b 

13. नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टेनियरिंग कहाँ पर स्थित है?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तराखण्ड

Ans- d 

14. कपासी मृदा किसे कहा जाता है?

(a) जलोढ़ मृदा 

(b) काली मृदा

(c) लाल मृदा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

15. रेशमी गुच्छे वाली पूँछ किस जीव में पाया जाता है?

(a) शेर

(b) बाघ

(c) स्लॉथ 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

16. वह कौन – सा जानवर है जो अपने शरीर के वजन का लगभब 1/5 भाग भोजन कर सकता है –

(a) शेर

(b) बाघ

(c) स्लॉथ

(d) तेंदुआ

Ans- b 

17. व्हेल की औसत आयु कितनी होती है?

(a) 90 वर्ष 

(b) 70 वर्ष

(c) 40 वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Read More:-

CTET 2022: ‘हिंदी भाषा’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट को हल करें और चेक करें अपनी तैयारी!

CTET 2022: ‘भाषा और चिंतन’ से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे आपको CTET परीक्षा में बेहतर परिणाम!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने EVS से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से जुड़ी नवीनतम अपडेट और प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Join Us On Telegram Channel

Leave a Comment