CTET Hindi Pedagogy: ‘हिंदी शिक्षण शास्त्र’ से जुड़े यह सवाल आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकते हैं जरूर पढ़ें!
CTET Hindi Pedagogy Practice Set: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नोटिफिकेशन को लेकर अभी संशय बरकरार है। परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना संभावित है। सीबीएसई के द्वारा जारी शॉट नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा ऑनलाइन मोड में दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। परंतु अभी बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथि को लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है । कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इससे संबंधित जानकारी बोर्ड के द्वारा दी जाएगी। यदि आप भी सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।
सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी शिक्षण शास्त्र से संबंधित प्रश्न—Hindi Pedagogy objective Type Questions For CTET 2022
1. मातृभाषा आधारित बहुभाषावाद क्या है?
1. किसी की विद्यालयी शिक्षा मातृभाषा में आरंभ करना और बाद में अनेक भाषाओं को जोड़ते जाना।
2. किसी की विद्यालयी शिक्षा मातृभाषा में आरंभ करना और बाद में अंग्रेजी को माध्यम के रूप में लेना।
3. माध्यम के रूप में मातृभाषा में सीखना और अंग्रेजी को एक भाषा के रूप में सीखना।
4. विद्यालयी शिक्षा के प्राथमिक वर्षों के दौरान जहां तक संभव हो सके अधिक से अधिक भाषाएं सीखना ।
Ans- 1
2. ‘बोली’ से क्या तात्पर्य है?
1. किसी एक क्षेत्र या सामाजिक समूह की वाचन विशेषता ।
2. किसी एक क्षेत्र विशेष के लोगों द्वारा लेखन के लिए इस्तेमाल की जा रही भाषा।
3. किसी कार्य विशेष से संबंध रखने वाले लोगों की वाचन विशेषता।
4. सत्ताधारी लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा ।
Ans- 1
3. एक अध्यापक कक्षा में समूह कार्य, जोड़ों में कार्य और रोल प्ले करवाती है और आकलन के लिए शिक्षार्थियों का अवलोकन करती है। आकलन संबंधी इन गतिविधियों को क्या कहा जाता है?
1. वाचन आकलन
2. कक्षाकक्ष आकलन
3. रचनात्मक आकलन
4. संकल्पनात्मक आकलन