CTET 2022: हमेशा पूछे जाते हैं ‘गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न अभी देखे!
CTET Gardner’s Theory of Multiple Intelligences MCQ: इस आर्टिकल में हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए गार्डनर का बहु बुद्धि सिद्धांत एवं उससे संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आप परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।
गार्डनर का बहुबुद्धि सिद्धान्त (Gardner’s Theory of Multiple Intelligences)
बुद्धि का एक सिद्धान्त है जिसे ‘हॉवर्ड गार्डनर’ ने प्रतिपादित किया, इसे बहुबुद्धि सिद्धान्त कहा जाता है। इसके अनुसार हर इंसान मे अलग प्रकार की बुद्धि होती है, जैसे कोई संगीत मे पारंगत हो सकता है तो कोई अभिनय मे तो कोई लेखन मे, कोई तार्किक क्षमता मे आदि। इन्होंने बुद्धि के इस सिद्धान्त को समझाने के लिए इसे आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। जो इस प्रकार है।
(1) भाषागत
(2) तार्किक गणितीय
(3) संगीतात्मक
(4) शारीरिक गति संवेदी
(5) अंतर्वैयक्तिक
(6) अन्तः व्यक्ति
(7) प्रकृतिवादी
(8) देशिक
Gardner’s Theory of Multiple Intelligences Important Questions For CTET Exam 2022
1. वह बुद्धि सिद्धांत निम्नलिखित निहितार्थ देता है सिवाय –
(a) विषयों को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया जा सकता है।
(b) विविध तरीकों से सीखने का आकलन किया जा सकता है
(c) संवेगात्मक बुद्धि बुद्धिलब्धि से संबंधित नहीं है
(d) बुद्धि प्रक्रमण संख्याओं का एक विशिष्ट समुच्चय है जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा समस्या समाधान के लिए किया जाता है
Ans- d
2. हावर्ड गार्डनर के सिद्धान्त के अनुसार एक कक्षा में तरह तरह का अध्यापन रणनीतियों का इस्तेमाल होना जरुरी है, क्योंकि –
(a) यह बहु – बौद्धिकता को निष्पादित करने में मददगार है