UPSSSC PET 2022: ‘मराठा साम्राज्य’ से जुड़े ऐसे रोचक सवाल जो आगामी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़ें!

MCQ on Maratha Empire For UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी प्रदेश में सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं , और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं । तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मराठा साम्राज्य से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं , जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

इस टॉपिक से विगत वर्ष में भी प्रश्न पूछे गए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है, कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले ताकि अच्छे अंकों के साथ उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके I

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मराठा साम्राज्य से संबंधित प्रश्न—Questions related to Maratha Empire are important from the point of view of UP PET

1. शिवाजी के राजतिलक के समय कौन जीवित नहीं था?

(a) तुकाराम

(b) गंगा भट्ट

(c) रामदास

(d) दादाजी कोंडदेव

Ans- a

2. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?

(a) रायगढ़

(b) पूना

(c) कारवाड़

(d) पुरंदर

Ans- a

3. शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया?

(a) हिंदी

(b) संस्कृत

(c) मराठी

(d) गुजराती

Ans- c

4. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके काल में थी –

(a) कृष्णदेव राय

(b) शिवाजी

(c) पेशवा बाजीराव

(d) अकबर

Ans- b

5. शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था?

(a) धार्मिक मामलों के मंत्री को

(b) रक्षा मंत्री को

(c) प्रधानमंत्री को

(d) न्याय मंत्री को

Ans- c

6. शिवाजी के काल में परराष्ट्र मामलों के अधिकारी मंत्री की  क्या संज्ञा थी?

(a) अमात्य

(b) प्रधान

(c ) मंत्री

(d) सुमंत

Ans- d

7. शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देखरेख करता था, वह था

(a) सचिव

(b) पेशवा

(c) पंडितराव

(d) सुमंत

Ans- d

8. शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था?

(a) अमात्य

(b) सुमन्त

(c) सर-ए-नौबत

(d) सचिव

Ans- b

9. शिवाजी के शासनकाल में वित्त मंत्री को किस नाम से जाना जाता था ?

(a) पण्डितराव 

(b) पेशवा

(c) मंत्री

(d) अमात्य

Ans- d

10. निम्नलिखित मराठा अधिकारियों में से कौन राजस्व विभाग की देखभाल करता था?

(a) अमात्य

(b) पेशवा

(c) सचिव

(d) सुमंत

Ans- a

11. अमात्य, जो शिवाजी के अष्टप्रधान का एक सदस्य था, निम्नलिखित में से किस एक का अधिकारी था?

(a) राजकीय पत्राचार

(b) आय-व्यय का हिसाब

(c) वाह्य मामले

(d) राजा की अनुपस्थिति में राज्य के सभी मामले

Ans- b

12. मराठों के अंतर्गत गांवों में भू-राजस्व वसूलने का जिम्मा निम्न में से किसका था?

(a) कुलकर्णी

(b) पटेल

(c) मिरासदार

(d) सिलाहदार

Ans- b

13. निम्नलिखित में से कौन एक अधिकारी शिवाजी के नागरिक प्रशासन में ‘अष्टप्रधान’ के अंतर्गत नहीं था?

(a) मजमुआदार

(b) पेशवा

(c) सुमंत

(d) कोतवाल

Ans- d

14. ‘अष्टप्रधान’ व्यवस्था के अंतर्गत ‘शुरुनवीस’ अथवा ‘चिटनिस’ का क्या कर्तव्य था?

(a) वह आयोजन – प्रबंधक था

(b) वह शासक को पत्र व्यवहार में मदद करता था ।

(c) वह वित्तमंत्री था | 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b

15. मराठा सेना में वरगीर क्या था?

(a) अग्रिम पंक्ति वाला

(b) पैदल सेना

(c) घुड़सवार

(d) भिश्ती

Ans- c 

Read More:

UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी परीक्षा के सेंटर दूर होने से अभ्यर्थी ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में 37 लाख से अधिक युवाओं के मध्य होगी कड़ी प्रतियोगिता, पूछे जाएंगे इकनोमिक के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Leave a Comment