UPSSSC PET
UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में 37 लाख से अधिक युवाओं के मध्य होगी कड़ी प्रतियोगिता, पूछे जाएंगे इकनोमिक के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Economics MCQ Test for Uttar Pradesh PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में बेहद जल्द प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जाएगा. जिसमें लाखों युवा प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नौकरी पाने की चाह लिए इसमें शामिल होंगे, बता दे कि 15 और 16 अक्टूबर को ऑफलाइन मोड पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 35 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें देखने को मिलेगी यदि आप की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ चुनिंदा सवालों को लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, अर्थशास्त्र से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ें—Economics MCQ Test for Uttar Pradesh Preliminary Eligibility Test 2022
1. The final value of the total goods and services produced with in the boundary of a country with in a specific period of time is ———-. / एक निश्चित समयावधि में किसी देश की सीमा के अन्दर उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल अन्तिम मूल्य ———– है।
(a) Government Revenue / सरकारी राजस्व
(b) Gross Domestic Product / सकल घरेलू उत्पाद
(c) Net National Product / निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) Gross National Product / सकल राष्ट्रीय उत्पाद
Ans- b
2. Average income is also called ———- /औसत आय को ——– भी कहा जाता है।
(a) Net National Income / शुद्ध राष्ट्रीय आय
(b) Net National Product / निवल (नेट) राष्ट्रीय उत्पाद
(c) Per-capita Income / प्रति व्यक्ति आय
(d) Total Income / कुल आय
Ans- c
3. Gross National Product is equal to :/सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसके बराबर है?
(a) Net National Product at market prices – (Indirect taxes-Subsidies) / बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद – (अप्रत्यक्ष कर उपदान)
(b) Net National Product at market prices – Net indirect taxes / बाजार कीमतों पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद – निवल अप्रत्यक्ष कर
(c) Personal Income – Personal tax payments Non-tax payments/ वैयक्तिक आय – वैयक्तिक कर अदायगी – गैरकर अदायगी।
(d) Gross Domestic Product + Net factor income from abroad / सकल घरेलू उत्पाद + विदेशों से प्राप्त निवल कारक आय
Ans- d
4. Personal Income – Personal tax payments Non-tax payments = / वैयक्तिक आय-वैयक्तिक कर अदायगी-गैरकर अदायगी
(a) Net National Product at factor cost / कारक लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) National Income / राष्ट्रीय आय
(c) Personal Disposable Income / वैयक्तिक प्रयोज्य आय
(d) Gross National Product / सकल राष्ट्रीय उत्पाद
Ans- c
5. The basis of determining dearness allowance to employees in India is………./भारत में कर्मचारियों हेतु महँगाई भत्ता तय करने का आधार……… है ।
(a) National Income / राष्ट्रीय आय
(b) Consumer Price Index / उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) Standard of Living / रहन-सहन का स्तर
(d) Inflation Rate / मुद्रास्फीति की दर
Ans- b
6. National Income of is compiled by -/भारत की राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है?
(a) Finance Commission / वित्त आयोग
(b) India Statistical Institute / भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
(c) National Development Council / राष्ट्रीय विकास परिषद
(d) Central Statistical Organization / केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
Ans- d
7. Which of the following is not taken into account to estimate national income?/राष्ट्रीय आय का आंकलन करते समय निम्नलिखित में से किसकी गणना नहीं की जाती है?
(a) Services of a personal secretary / निजी सचिव की सेवाएँ।
(b) Services of a housewife / गृहिणी की सेवाएँ
(c) Services of a car diver / कार चालक की सेवाएँ
(d) Services of tourist guide / पर्यटक गाइड की सेवाएँ
Ans- b
8. The economist who for the first time scientifically determined National Income in India……………./भारत में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से राष्ट्रीय आय की गणना करने वाले अर्थशास्त्री ……….. है |
(a) Jagdish Bhagwati / जगदीश भगवती
(b) V. K. R. V. Rao / वी. के. आर. वी. राव
(c) Kaushik Basu / कौशिक बसु
(d) Manmohan Singh / मनमोहन सिंह
Ans- b
9. Which is a subsistence factor used to measure the poverty line in India?/ भारत में गरीबी रेखा को मापने के लिए उपयोग किए जाने वाला एक निर्वाह कारक कौन-सा है?
(a) Internet / इंटरनेट
(b) Education / शिक्षा
(c) Transport / परिवहन
(d) Equality / समानता
Ans- b
10. Economists define unemployed person as one who is not able to get even 1 hour of work in………….. /अर्थशास्त्री उस व्यक्ति को बेरोजगार के रूप में परिभाषित करते हैं, जिसे ……………. में 1 घंटे का काम भी नहीं मिलता।
(a) one month / एक महीने
(b) one week / एक सप्ताह
(c) one day / एक दिन
(d) half a day / आधा दिन
Ans- d
11. Lorenz curve snows -/लोरेन्ज वक्र क्या दर्शाता है?
(a) Inflation / मुद्रास्फीति
(b) Unemployment / बेरोज़गारी
(c) Income distribution / आय वितरण
(d) Poverty / गरीबी
Ans- c
12. Unemployment resulting from industrial reorganization, typically due to technological change, rather than fluctuations in supply or demand is called -/ औद्योगिक पुनर्गठन से उत्पन्न हुई बेरोजगारी आम तौर पर, आपूर्ति या मांग में उतार चढ़ाव की बजाय प्रौद्योगिकीय परिवर्तन के कारण होती है, उसे कहा जाता है।
(a) Structural unemployment / संरचनात्मक बेरोजगारी
(b) Frictional unemployment / प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी
(c) Seasonal unemployment / मौसमी बेरोजगारी
(d) Cyclical unemployment / चक्रीय बेरोजगारी
Ans- a
13. Which is the most important factor that determines whether advertising by manufacturing sector will lead to higher sales? / वह कौन-सा महत्वपूर्ण कारण है जो यह निर्धारित करता है कि निर्माण क्षेत्र द्वारा विज्ञापन से बिक्री में बढ़ोतरी होगी?
(a) Demand is elastic / मांग लचीली होती है
(b) Demand is inelastic / मांग तचीली नहीं होती है
(c) The product can be differentiated / उत्पाद में अंतर किया जा सकता है
(d) The product can be homogenous / उत्पाद समरूपी हो सकता है।
Ans- c
14. Demand for which of the following commodities will be almost perfectly inelastic? /निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु की माँग लगभग पूर्णतः बेतोचदार होगी?
(a) Gold / स्वर्ण
(b) Cars / कारें
(c) Dining out / बाहर भोजन करना
(d) Basic foodgrains / आधारभूत खाद्यात्र
Ans- d
15. Goods whose demand is proportional to price are called -/वह मात जिसकी मांग उसकी मूल्य के आनुपातिक होती है, उसे कहा जाता है
(a) inferior goods / निम्न कोटि की वस्तु
(b) Veblen goods / विलासिता वस्तु
(c) normal goods / सामान्य
(d) exclusive goods / अनन्य माल
Ans- b
Read more:
UPSSSC PET
UPSSSC PET Answer Key 2022: PET उम्मीदवारों को देना होगा आंसर कीं पर आपत्ति शुल्क, 22 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

UPSSSC PET Answer KEY Objection Window 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति करने का अवसर दिया है, इसकी सूचना आयोग ने एक नोटिफिकेशन के तहत घोषित की है। जो अभ्यर्थी आंसर की से असंतुष्ट है तो वह आंसर की से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा के कुछ ही दिन के पश्चात परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी।
इस तारीख़ तक दर्ज कर सकते है आपत्ति
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी तब आयोग ने अभ्यर्थी को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर नहीं दिया था। आयोग ने अब यह मौका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इससे संबंधित ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया है। अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे 22 दिसंबर 2022 से पूर्व अपनी आपत्तियां दर्ज करवा ले।
UPSSSC PET परीक्षा के इन सवालो पर है विवाद
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया था, उनके अनुसार सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न सामान्य ही रहे थे, परंतु गणित विषय में डाटा इंटरफ़ेस तथा ग्राफ से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी जटिल थे। विज्ञान के सवाल भी औसत दर्जे के ही थे।
प्रश्नपत्रिका क्रमांक 1073951 मे प्रदर्शित प्रश्न संख्या 7 मे यह सवाल था कि भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। वही इसी पेपर के प्रश्न क्रमांक 13 मे यह पूछा गया था कि राजस्थान का सफेद शहर किस राज्य को कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, हाल ही में भारत के किस राज्य में यूरेनियम खान भंडार पाए गए आदि प्रश्नों का समावेश था। वही इसके अलावा इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, ताकि विचार आदि पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे।
इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों में समूह के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब थी। जिसमें से 67% अभ्यर्थी ही इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, यानि परीक्षा मे 33% उम्मीदवारो ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थी ही परीक्षा हाल मे पहुचे थे।
IMPORTANT LINKS-
UPSSSC PET Objection Window Link | Click Here |
UPSSSC PET Official Website | Click Here |
Go To Home Page | Click Here |
ये भी पढ़ें-
CTET 2022: क्या आप बता सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालो के सही जबाव!
UPSSSC PET
UPSSSC PET: योगी सरकार का तोहफा, नए साल में PET परीक्षा के जरिए होगी बंपर भर्ती

UPSSSC PET Group C bharti 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा इस साल दूसरी बार PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को किया जा चुका है. जिसका परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में PET परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रक्त समूह “ग” की बंपर भर्तियां करने वाली है.
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी के पदों पर निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को PET परीक्षा पास करना जरूरी है, साल 2022 में यूपीएसएसएससी द्वारा दूसरी बार PET परीक्षा का आयोजन किया गया था, दो बार आयोजित इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है.
यूपी लेखपाल सहित इन पदों पर होगी भर्ती–
पीईटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी इस समय पीईटी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि नए साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को हजारों पदों पर भर्ती का तोहफा देने जा रही है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में हुए प्रमोशन के चलते तकरीबन चार हजार पद खाली हो चुके हैं इसके साथ ही पहले से रिक्त पदों को भी मिला लें तो 4500 से अधिक लेखपाल के पदों पर भर्ती की आवश्यकता है.
पिछली बार पीईटी के अंकों के आधार पर लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया था. बात करें बीते कट-ऑफ की तो यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कट-ऑफ सामान्य केटेगरी 62.96, ओबीसी 61.80, एससी/ एसटी 44.71 था. बता दें कि साल 2021 में 8085 लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी.
नए साल के साथ ही प्रदेश में साल 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी, जिसके चलते योगी सरकार द्वारा मिशन मोड में भर्तियों का आयोजन करने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में छाई हुई है, प्रदेश सरकार पीईटी परीक्षा के जरिए सहायक (कनिष्ठ) /सहायक (वरिष्ठ) पूर्ति निरीक्षक, गन्ना पर्यवेकक्षक, लिपिक / क्लर्क आशुलिपिक, कानूनगो ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, Lower PCS के पद, राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल, लैब टेक्निशियन, सहायक लेखाकार, कृषि सहायक, आबकारी सिपाही, अनुदेशक आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी.
UP PET Result Date-
15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई यूपी PET परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो रहे PET सर्टिफिकेट की वैधता को 8 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर में आयोजित पीटी परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी होने में समय लग सकता है. फिलहाल चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है पीईटी परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखना चाहिए.
Read More:
CTET Exam 2022: ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!
UPSSSC PET
UPSSSC PET 2022: एग्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ें ‘India Rank In all Index’ से जुड़े इन सवालों को!

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। विद्यार्थी जो आने वाले दिनों में इस परीक्षा को देने वाले हैं उनके लिए इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 के महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए।
वर्ष 2022 के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—India Rank In all Index Related Questions For UPSSSC PET 2022
Q1. सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 115वां
(b) 120वां
(c) 121वां
(d) 124वां
Ans- c
Q2. वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 135वां
(b) 132वां
(c) 142वां
(d) 150वां
Ans- a
Q3. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 125वां
(b) 129वां
(c) 132वां
(d) 140वां
Ans- c
Q4. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है?
(a) वियना, ऑस्ट्रिया
(b) कोपेनहेगन, डेनमार्क
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
Ans- a
Q5. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला?
(a) 125वां
(b) 131वां
(c) 132वां
(d) 135वां
Ans- b
Q6. वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 27वां
(b) 31वां
(c) 34वां
(d) 37वां
Ans- d
Q7. अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट, 2022 में भारत कौन से स्थान पर है?
(a) 6वें
(b) 7वें
(c) 8वें
(d) 10वें
Ans- b
Q8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान है?
(a) 144वां
(b) 132वां
(c) 142वां
(d) 150वां
Ans- d
Q9. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 136वां
(b) 124वां
(c) 142वां
(d) 102वां
Ans- a
Q10. वैश्विक शांति सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 110वां
(b) 124वां
(c) 135वां
(d) 150वां
Ans- c
Q11. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2022 में भारत को कौन सा स्थान ?
(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 15वां
Ans- c
Q12. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 155वां
(b) 162वां
(c) 170वां
(d) 180वां
Ans- d
Q13. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2022 भारत कौन से स्थान पर रहा?
(a) 40वें
(b) 42वें
(c) 43वें
(d) 45वें
Ans- c
Q14. विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारतीय वायुसेना को कौन सा स्थान मिला?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
Ans- b
Q15. यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 में भारत को कौन सा स्थान मिला?
(a) 54वां
(b) 62वां
(c) 70वां
(d) 80वां
Ans- a
Read More:-
-
Results4 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET2 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET3 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams