IAS Tina Dabi की छोटी बहन रिया डाबी नई दिल्ली की रहने वाली है, उन्होंने जेजस एण्ड मेरी (Jesus & Mary School) स्कूल दिल्ली से अपनी 12 तक की पढ़ाई पूरी की थी,
रिया ने अपने स्कूल के दिनों में ही आईएएस बनने का सपना सँजोह लिया था। उनकी बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी परीक्षा मे टोपर रह चुकी थी।
रिया डाबी ने साल 2020 मे यूपीएससी की परीक्षा पहली बार दी थी, और अपनी पहली ही कोशिश मे ही 15वी आल इंडिया रैंक हासिल कर अपने आईएएस बनने के सपने को सच कर लिया।