Image credit: chennaiprint

Tomato Flu देश में तेजी से फैल रहे टोमेटो फ्लू ने बढ़ाई चिंता जानिए लक्षण और बचाव

टोमेटो फिल्म नामक बीमारी बच्चों में तेजी से फैल रही है अब तक इसके 82 मामले देखने को मिले हैं

डॉक्टर्स के अनुसार यह एक इंफेक्शन वाली बीमारी है  जिसे पहले बुखार आता है और फिर शरीर पर लाल  फफोले आ रहे हैं

क्या है बीमारी के लक्षण? – टोमेटो फ्लू में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं

टमाटो फ्लू अधिकतर बच्चों में फैल रहा है इससे संक्रमित बच्चों के डीहाइड्रेशन स्किन एलर्जी और खुजली जैसी समस्याएं हो रही हैं

Image credit: chennaiprint

इस बीमारी से शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं लाल रंग के चकत्ते पढ़ने से इस बीमारी को टोमेटो फ्लू नाम दिया गया है

बीमारी से बचाव- टोमेटो फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं तथा संस्कृत बच्चे की साफ सफाई का ध्यान रखें पानी समय-समय पर पिलाते रहे

THANKS FOR READING STORIES