पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले सुविचार कुछ इस प्रकार है 

Arrow

बिना शिक्षा पाए हुए व्यक्ति अपनी परम उचाइयों को नहीं छू सकता 

कडी मेहनत करके आप वहा तक पहुच सकते है जहा शायद एक अच्छी किस्मत आपको पहुचाती है 

अगर कामना करोगे तो कभी   तो कभी काम नहीं करोगे, और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे 

कोई व्यक्ति सफल तभी हो पाता है जब वो समय और शिक्षा का सदुपयोग करता है 

याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो, प्रथम नहीं या सकते 

यदि कडी मेहनत आपका हथियार है तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी 

शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं होती भले ही वह किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो