दरअसल
प्रधानमंत्री ने अगले डेढ़ साल में
10 लाख
सरकारी
नौकरियां
देने का वादा किया था।
अब
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर धनतेरस के दिन
75000 युवाओं को सरकारी नौकरी
का अपॉइंटमेंट लेटर दे चुके है।
White Line
पीएमओ
के अनुसार
10 लाख
सरकारी
नौकरियों
केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और
विभागों
के
द्वारा निकाली
जाएगी।
White Line
जिसमें
ग्रुप ए कैटेगरी मे
23584
, ग्रुप बी के
26282
और ग्रुप सी हेतु
8.36 लाख
पदों पर
नियुक्ति
कि जाएगी।
White Line
केंद्र के रक्षा
मंत्रालय की ओर से अकेले ही
ग्रुप बी के लिए 39366
और ग्रुप सी के लिए 2.14 लाख
सरकारी भर्तियां निकाली जाएगी।
White Line
White Line
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
14 जून 2022 मे
ही
10 लाख
सरकारी नोकारिया अगले डेढ़ साल मे
निकालने
की घोषणा की थी।
नौकरी देने
से
नरेंद्र मोदी का
मकसद देश के बेरोजगार युवाओं को
नौकरी के अवसर
प्रदान करके उनका कल्याण
सुनिश्चित
करना है।
White Line
खान सर काफी
संघर्ष के बाद हुए थे सफल, जाने
इनकी अनोखी कहानी
Read It