खान सर के यूट्यूब पर 17 मिलीयन सब्सक्राइबर है। उनका देश का सबसे बड़ा यूट्यूब पर एजुकेशनल चैनल है
खान सर का पढ़ाने का तरीका बेहद ही शानदार है, उनके द्वारा पढ़ाया हुआ छात्रों के लिए भूलना बहुत ही मुस्किल है।
उन्होंने मात्र 3 सालों मे ही यूट्यूब पर 17 मिलियन सब्स्क्राइबर कर लिए,
खान सर कोचिंग संस्थान भी चलाते है, जिसमे वे अपने छात्रों से बेहद ही कम फीस चार्ज करते है।
उनके द्वारा छात्रों से कम फीस लेने पर बहुत से ऐसे छात्रों को भी मदद मिलती है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। बाकई मे खान सर छात्रों के लिए एक फरिस्ते से कम नहीं है
यूपीएससी छात्रों के लिए खुशखबरी ये है कि वे अब यूपीएससी छात्रों के लिए भी नई बैच प्रारंभ करने वाले है। वो भी बहुत कम फीस मे।
वे छात्रों से एक महीने की फीस के रूप मे मात्र 1000 से 1500 रुपए मे ही यूपीएससी जैसी उच्च लेवल की परीक्षा के लिए बैच स्टार्ट करने वाले है।