सीए बनने के लिए आपको ये तीन परिक्षयाए पास करनी होती है- ऐन्टरेन्स एग्जाम, इंटर्मीडिएट एग्जाम और फाइनल सीए एग्जाम
सीए बनने की तैयारी कर रहे कैंडीडेन्ट के लिए यह आवश्यक है कि वे परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से जान ले। क्योंकि इसमे ज्यादातर छात्रों के असफल होने का कारण यही है कि वे पेटर्न को अच्छे से नहीं जानते है।
छात्रों को अकाउनिंग और ईकनामिक्स के विषय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अतः इन विषयों को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।