Fill in some text

जाने केसे अर्पित गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा मे कई संघर्षों के साथ 54 वी रैंक हासिल की 

 यूपीएससी की परीक्षा देते समय अर्पित को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा , उनकी पहली बार यूपीएससी की परीक्षा देते समय ही परीक्षा देते समय तवीयत खराब हो गई थी

उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई अपने जन्म स्थान से ही की थी। उसके बाद उन्होंने हाई स्कूल तथा हाई सेकेंडरी विद्यालय की पढ़ाई गोरखपुर शहर से की।

अपनी पढाई पूरी होने बाद उनको अपने करियर के लिए प्रॉपर गाइडेंस नहीं मिल पा रही थी। इसीलिए यूपीएससी की पढ़ाई करने के लिए अर्पित के घर वालों ने उन्हें दिल्ली भेज दिया क्योंकि उनके यहां पढ़ाई के लिए कोई रिसोर्सेज नहीं था।

अपनी बीमारी के कारण अर्पित को मेंस परीक्षा मे 1 नंबर से असफल होते हुए निराशा मिली। दिल्ली मे पढाई करना उनके लिए ठीक नहीं रहा इसलिए उन्होंने वापस घर जाने का फेसला लिया और वे घर बपास आ गए 

 परीक्षा के 15 दिन पहले अर्पित साथ ऐसा जो उन्होंने  कभी सोचा नहीं था। दरअसल यूपीएससी प्रिलिम परीक्षा आयोजन के 15 दिन पहले अर्पित के भाई का देहांत हो गया, इस दुख भरी घटना मे उनका पढाई से मन हट गया लगभग 4 दिन वे डिस्ट्रेक्शन में चले गए।